The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ayodhya Ram Mandir Rampath Bam...

अयोध्या: राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते से 'चोरी' हो गईं 50 लाख की हाईटेक लाइट्स, पुलिस की बात सुन लीजिए

Ayodhya: UP पुलिस ने कहा है कि उन्हें 50 लाख से अधिक की लाइट्स की चोरी होने की जानकारी मिली है. Rampath पर 6400 बैंबू लाइट लगाए गए थे. और भक्ति पथ पर 96 प्रोजेक्टर लाइट लगाए गए थे. 19 मार्च तक ये सारी लाइटें वहीं थीं. इसके बाद 9 मई के मुआयना हुआ तो पता चला कि कुछ लाइट्स गायब थीं.

Advertisement
Lights Stolen In Ayodhya
अयोध्या में लाइट्स की चोरी हो गई है. (फाइल फोटो: सोशल मीडिया/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
14 अगस्त 2024 (Updated: 14 अगस्त 2024, 12:59 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में 50 लाख रुपये से अधिक के बैंबू लाइट और प्रोजक्टर लाइट की कथित चोरी हो गई है. राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय UP सरकार ने मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन रास्तों का निर्माण किया था. इन रास्तों को नाम दिया गया- राम पथ, जन्मभूमि पथ और भक्ति पथ. इन रास्तों पर हाईटेक लाइट लगाए गए थे. ताकि रात के समय भी लोगों को दिन जैसा माहौल मिले. 

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इन लाइट्स को लगाने का जिम्मा यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स को दिया गया था. अयोध्या विकास प्राधिकरण ने इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट निकाला था. UP पुलिस ने कहा है कि 9 अगस्त को यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स के प्रतिनिधि ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया है कि इन रास्तों से 3800 बैंबू लाइट और 36 प्रोजेक्टर लाइट के चोरी होने की सूचना मिली है. शिकायतकर्ता शेखर शर्मा ने FIR में कहा है,

"रामपथ पर 6400 बैंबू लाइट लगाए गए थे. और भक्ति पथ पर 96 प्रोजेक्टर लाइट लगाए गए थे. 19 मार्च तक ये सारे लाइट वहीं थे. इसके बाद 9 मई के इंस्पेक्शन में पता चला कि कुछ लाइट्स गायब थीं. अब तक 3800 बैंबू लाइट और 36 प्रोजेक्टर लाइट को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया है."

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में टपकता पानी, रामपथ पर गड्ढे और जलभराव... अब कंस्ट्रक्शन मैनेजर का जवाब आया है

FIR के अनुसार, यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स को चोरी की जानकारी मई महीने में ही मिली थी. लेकिन शिकायत दर्ज कराई गई, 9 अगस्त को. पुलिस ने कहा है कि FIR के बाद इस मामले की जांच की जा रही है. 

इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ. इसके बाद जून महीने में खबरें आईं कि राम मंदिर की छत से पानी टपक रहा है. मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने इस बात की जानकारी दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर गड्ढे बन गए थे. अयोध्या रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव की भी शिकायत मिली थी.

वीडियो: राम मंदिर से लेकर सड़क तक...पहली बारिश के बाद ही अयोध्या में हर तरफ पानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement