The Lallantop

यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की 19 नई तस्वीरें आईं, ट्रंप से लेकर बिल गेट्स तक साथ में दिखे

Donald Trump और Jeffrey Epstein कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन ट्रंप का दावा है कि उनका रिश्ता 2004 के आसपास खत्म हो गया था.

Advertisement
post-main-image
ट्रंप की यह तस्वीर उनके अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से कई साल पहले की है. (फोटो X/@OversightDems)

जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) की संपत्ति से मिली नई तस्वीरों को जारी कर दिया गया है. जिसके बाद अमेरिका में एक बार फिर एपस्टीन से जुड़े पुराने रिश्तों और संपर्कों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जेफरी एपस्टीन एक दोषी यौन अपराधी था, जिसकी अब मौत हो चुकी है. इन नई तस्वीरों में एपस्टीन कई मशहूर राजनीतिक हस्तियों और कारोबारियों के साथ नजर आ रहा है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने इन तस्वीरों का दूसरा सेट जारी किया. इन 19 तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, उनके करीबी सहयोगी स्टीव बैनन, पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, पूर्व वित्त मंत्री लैरी समर्स, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और फिल्म निर्देशक वुडी एलन नजर आ रहे हैं.

जारी की गई किसी भी तस्वीर में यौन दुर्व्यवहार नहीं दिखाया गया है और न ही उनमें नाबालिग लड़कियों को दिखाया गया है. यह साफ नहीं था कि उन्हें कब या कहां लिया गया था, या किसने लिया था. इन तस्वीरों में डॉनल्ड ट्रंप की तीन तस्वीरें भी हैं. एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो, जो उनके राष्ट्रपति बनने से कई साल पहले की है, जिसमें वह कई महिलाओं के साथ खड़े हैं, लेकिन महिलाओं के चेहरे ब्लर किए गए हैं.

Advertisement
Jeffrey Epstein with donald Trump,
ट्रंप की यह तस्वीर उनके अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से कई साल पहले की है. (फोटो X/@OversightDems)

दूसरी तस्वीर में ट्रंप, एपस्टीन के साथ एक कार्यक्रम में खड़े होकर एक महिला से बात करते दिखते हैं. वहीं, तीसरी तस्वीर में वह एक महिला के पास खड़े हैं, जिसका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया है. एक अन्य तस्वीर में लाल लिफाफों पर ट्रंप का स्केच बना हुआ है. साथ में एक बोर्ड है जिस पर लिखा है “ट्रंप कंडोम.”

trump condom
(फोटो: इंडिया टुडे)

ट्रंप और एपस्टीन कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन ट्रंप का दावा है कि उनका रिश्ता 2004 के आसपास खत्म हो गया था, जो एपस्टीन की पहली गिरफ्तारी से काफी पहले की बात है. ट्रंप ने बार-बार यह दावा किया है कि एपस्टीन से जुड़े किसी भी गलत काम में उनकी कोई संलिप्तता नहीं थी.

 (फोटो X/@OversightDems)
स्टीव बैनन (बाएं) के साथ जेफरी एपस्टीन (दाएं) (फोटो X/@OversightDems)
वुडी एलन और जेफरी एपस्टीन
वुडी एलन (दाएं) और जेफरी एपस्टीन (बाएं) (फोटो X/@OversightDems)

एक दूसरी तस्वीर में क्लिंटन और एपस्टीन, घिसलेन मैक्सवेल के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो उनके बाईं ओर खड़ी हैं. इस तस्वीर पर क्लिंटन के कथित हस्ताक्षर भी हैं.

Advertisement
क्लिंटन और एपस्टीन
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति क्लिंटन (बीच में) के साथ एपस्टीन (दाएं)  (फोटो X/@OversightDems)

हाउस ओवरसाइट कमेटी के सदस्य रॉबर्ट गार्सिया ने इस मामले में संघीय अधिकारियों पर पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया और उनकी कड़ी आलोचना की. एनबीसी ने गार्सिया के हवाले से लिखा कि अब वक्त आ गया है कि वाइट हाउस इस मामले पर पर्दा डालना बंद करे और जेफरी एपस्टीन व उसके ताकतवर साथियों के पीड़ितों को न्याय मिले.

ये भी पढ़ें: सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का होगा खुलासा, ट्रंप ने एपस्टीन फाइल्स जारी करने का दे दिया आदेश

गार्सिया ने कहा कि ये तस्वीरें एपस्टीन और बड़े-बड़े ताकतवर लोगों के रिश्तों को लेकर और सवाल खड़े करती हैं. गार्सिया ने साफ कहा कि जब तक जनता को पूरी सच्चाई नहीं बताई जाती, वे चुप नहीं बैठेंगे और न्याय विभाग को सभी फाइलें तुरंत सार्वजनिक करनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि ये तस्वीरें एपस्टीन फाइलों से अलग हैं. न्याय विभाग को एपस्टीन से जुड़ी फाइलें 19 दिसंबर तक जारी करने का निर्देश दिया गया है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने 'पीड़िता के साथ घंटों बिताए', एपस्टीन मामले में बुरे फंसे अमेरिकी राष्ट्रपति

Advertisement