पता है दीपिका, शाहिद और रणवीर ने पद्मावत के लिए कितने पैसे लिए हैं?
जीरो गिनते-गिनते शाम हो जाएगी.
Advertisement

फिल्म 'पद्मावत' के दृश्यों में उसके मुख्य किरदार.
जब सेंसर बोर्ड फिल्मों में बेरहमी से कट लगाने को कहता है, हमें लगता है कि प्रड्यूसर फिल्म रिलीज ही क्यों कर रहा है. ऑनलाइन रिलीज करे. काम खतम हो. मगर संजय लीला भंसाली हों या करन जौहर, तमाम तरह के तिकड़म भिड़ा के फिल्म को रिलीज करवा लेते हैं. पद्मावत को ही देखिए. नाम बदला. गाने काटे. फिल्म काटी. दीपिका पादुकोण का पेट ढंका. इतने टंटे रिलीज करने के लिए. जानते हैं क्यों? क्योंकि प्रड्यूसर का पैसा फंसा रहता है. और वो एकाध-दो करोड़ नहीं. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भंसाली ने पद्मावत में 250 करोड़ रुपये लगा रखे थे. अब बैठकर जीरो गिनो. बात एक्टर्स की. भंसाली ने शुरू से ही साफ़ किया हुआ था कि फिल्म दीपिका की है. फिल्म का पहला नाम भी दीपिका के किरदार पर ही था. इसलिए सब्जे ज्यादा पैसे दीपिका ने ही लिए हैं. जो मज़ेदार है, वो ये, कि आखिरकार स्टार स्टेटस सिंबल जो केवल पुरुष एक्टर भोगते आए हैं, अब महिला एक्टर्स को भी मिल रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़ दीपिका ने फिल्म के लिए 13 करोड़ लिए हैं. बड़े-बड़े 'खानों' की फीस से कम ही सही, वो पद्मावत की सबसे महंगी एक्ट्रेस हैं. रणवीर सिंह को 10 करोड़ मिले हैं और शाहिद को भी 8-10 करोड़ के बीच फीस दी गई है. तमाम बकर के बाद फिल्म रिलीज हो रही है. और जिस तरह 26 से 29 जनवरी के बीच इसके टिकेट बुक किए गए हैं, लगता है भंसाली का सारा पैसा जल्दी ही वापस आएगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement