वो 41 मजदूर हैं, जो उत्तरकाशी के एक निर्माणाधीन सुरंग में 9 दिन से फंसे हुए हैं. ये बाहर कब आएंगे? नहीं पता. ये बाहर कैसे आएंगे? ये भी नहीं पता. बस उम्मीद लगातार बनी हुई है, और प्रयास लगातार जारी हैं. ब्रीफ़ में बताएं तो 12 नवंबर को सिल्कयारा और बरकोट को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सुरंग धंस गई. इसमें 41 मजदूर फंस गए. ये मजदूर यूपी, झारखंड, उत्तराखंड, असम, बिहार, और हिमाचल से आते हैं. सुरंग में फंसे इन मजदूरों को बहार निकालने में क्या दिक्कत आ रही है? आज शो में इसी पर बात होगी.