नए साल में तेल कंपनियों ने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनियों ने 1 जनवरी 2026 से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं. इन सिलेंडरों पर अब आपको 111 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे. हालांकि 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमत पर बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में घरेलू बजट में तो इसका असर नहीं होगा, लेकिन होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों और कैटरिंग बिज़नेस में लागत जरूर बढ़ जाएगी.
जेब पर झटका लेकर आया नया साल, 111 रुपये तक बढ़ीं LPG सिलेंडर की कीमतें
LPG cylinder price hike: गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर, जो अभी 1580.50 रुपये में मिलता था, अब उसकी कीमत 1691.50 रुपये कर दी गई है. वहीं मुंबई में 1531.50 का मिलने वाला सिलेंडर 1642.50 रुपये का हो गया है.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2026 से लागू हो गई हैं. इसके बाद दिल्ली में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर, जो अभी 1580.50 रुपये में मिलता था, अब उसकी कीमत 1691.50 रुपये कर दी गई है. वहीं मुंबई में 1531.50 का मिलने वाला सिलेंडर 1642.50 रुपये का हो गया है. चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 1739.50 थी, जो अब बढ़कर 1849.50 रुपये हो गई है.
नवंबर-दिसंबर में हुई थी मामूली कटौतीहालांकि इससे पहले दिसंबर में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटाई गई थीं, लेकिन यह बदलाव अभी हुए इजाफे के मुकाबले मामूली था. तब दिल्ली और कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 10 रुपये तक और मुंबई और चेन्नई में 11 रुपये तक कम की गई थीं. वहीं नवंबर में भी इन सिलेंडरों की कीमत 5-6 रुपये घटाई गई थी.
लाइव मिंट के मुताबिक नए साल में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी ने फूड और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री की चिंता बढ़ा दी है. बिजनेस मालिकों का कहना है कि इससे होटलों और रेस्टोरेंट में मिलने वाले खाने की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसका असर उनके ग्राहकों पर भी पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- कीमत घटाई गई, सेल ठंडी रही: GST कट के बाद भी इन कारों ने खरीदारों को नहीं लुभाया
घरेलू मोर्चे पर राहतराहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें काफी समय से स्थायी बनी हुई हैं. अप्रैल 2025 के बाद से इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 853 रुपये है. वहीं कोलकाता में 879, मुंबई में 852 और चेन्नई में 868 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली में मुफ्त सिलेंडर, 500 रुपये सब्सिडी, BJP ने मैनिफेस्टो में क्या वादे किए?















.webp)


.webp)
.webp)