इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो खूब घूम रहा है. ऐसा वीडियो कि प्ले करते ही चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जाए. बैकग्राउंड में बज रहा है बॉलीवुड का आइकोनिक गाना. गाना किसका है? देसी गर्ल का. अब जरा दिमाग दौड़ाइए, इस गाने पर ठुमके कौन लगा रहा है? बहुत मुश्किल सवाल नहीं है. जवाब है निक जोनस. वही जिन्हें प्रियंका के फैन्स 'इंटरनेशनल जीजू' कहते हैं.
‘मुझसे शादी करोगी’ पर निक जोनस की देसी वाइब, प्रियंका के फैन्स बोले- 'ये जीजू नहीं, बेस्ट जीजू हैं'
‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर Nick Jonas का देसी अंदाज इंटरनेट पर छा गया है. भाइयों के साथ ठुमके लगाते और मौज करते निक को देखकर Priyanka Chopra के फैन्स झूम उठे. प्रियंका चोपड़ा ने ये वीडियो अपने Instagram अकाउंट से शेयर किया तो कमेंट्स की झड़ी लग गई.
.webp?width=360)

वायरल वीडियो में निक जोनस अपने भाइयों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. गाना है बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘मुझसे शादी करोगी’. गाना सुनते ही वैसे भी पांव अपने आप थिरकने लगते हैं. अब सोचिए जब यही गाना किसी लाइव शो में बजे और सामने हों निक जोनस.
वीडियो किसी शो के दौरान रिकॉर्ड किया गया है. कोई प्लान्ड रील नहीं, बस शुद्ध मौज-मस्ती. और यही वजह है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का फेवरेट बन गया है.
31 दिसंबर को निक ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया. वीडियो में उनके साथ दिखते हैं दोनों भाई-जो जोनस और केविन जोनस. पीछे कुछ और लोग भी हैं जो माहौल को और रंगीन बना रहे हैं.
जैसे ही गाना शुरू होता है, निक ठुमके लगाने लगते हैं. केविन भी बीट पकड़ लेते हैं और हाथ-पांव हिलाने लगते हैं. लेकिन असली सीन चुरा ले जाते हैं जो जोनस. जनाब सामने खड़े होकर बड़े इत्मिनान से केला खाते नजर आते हैं.
इधर निक और केविन डांस कर रहे हैं, उधर जो केले के साथ कूलनेस दिखा रहे हैं. पीछे खड़े लोग भी खुद को रोक नहीं पाते और ‘मुझसे शादी करोगी’ पर झूमने लगते हैं. यही वजह है कि वीडियो में डबल वाइब है और फील एकदम फुल ऑन.
वीडियो पहले ही मजेदार था. लेकिन जैसे ही प्रियंका चोपड़ा ने इसे अपने अकाउंट पर शेयर किया, मामला वायरल हो गया. निक ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा,
जब भी ऐसा कोई शो होता है, मुझे अपने लोगों को ये बताने का मौका मिल जाता है कि मुझे हिंदी गाने क्यों अच्छे लगते हैं.
बस फिर क्या था. देसी इंटरनेट यूजर्स का दिल खुश हो गया.
कमेंट सेक्शन बना असली एंटरटेनमेंटवीडियो वायरल हुआ तो कमेंट्स भी बरसने लगे. शिवांगी नाम की यूजर ने लिखा,
ये लड़का प्यार में पूरा पागल है.
सलोनी ने चुटकी ली,
अब क्या वोटिंग राइट्स लेकर ही मानोगे?

जो जोनस के केला खाने को लेकर भी लोगों ने खूब मज़े लिए. लेकिन ज़्यादातर लोगों ने निक की तारीफ ही की. कुछ लोगों ने जमाई बाबू कहा तो किसी ने ‘बेस्ट जीजू’ का अवार्ड ही दे डाला. कुछ यूजर ने निक की इंडियन म्यूजिक के प्रति झुकाव को भी बढ़ावा दिया.
जमाई बाबू से ‘बेस्ट जीजू’ तकज्यादातर लोगों ने निक की तारीफ ही की. किसी ने उन्हें जमाई बाबू कहा तो किसी ने सीधे ‘बेस्ट जीजू’ का अवार्ड दे डाला. कई यूजर्स ने इंडियन म्यूजिक के लिए निक के प्यार को सलाम किया.
कुल मिलाकर, वीडियो ने वो कर दिखाया जो इंटरनेट को सबसे ज्यादा पसंद है. बिना कोशिश के एंटरटेनमेंट. देसी गाना, विदेशी ठुमके और ऊपर से जीजू वाला तड़का. अब सच बताइए, ये वीडियो देखकर आपके पैर नहीं थिरके क्या?
वीडियो: सोशल लिस्ट: 19 Minute 34 Second वाले वायरल वीडियो की लिंक शेयर की तो फंसेंगे, Police ने क्या बताया?















.webp)


.webp)