The Lallantop

कीमत घटाई गई, सेल ठंडी रही: GST कट के बाद भी इन कारों ने खरीदारों को नहीं लुभाया

आज उन्हीं गाड़ियों की बात करते हैं. जिन पर कंपनियों ने पैसा घटाया. हजारों और लाखों रुपये में. मगर उनकी सेल पर कोई असर नहीं हुआ. यहां आंकड़े अक्तूबर और नवंबर महीने के होंगे.

Advertisement
post-main-image
GST का इन कारों की बिक्री पर नहीं हुआ असर (फोटो-Volkswagen)

ऑटोमोबाइल की दुनिया में अक्टूबर और नवंबर ने एक बार फिर हलचल मचा दी. कार हो या टू-व्हीलर, खरीदारी में जोरदार उछाल देखने को मिला, और वजह साफ है. GST 2.0 यानी टैक्स में रिडक्शन. सरकार ने गाड़ियों के लिए कुछ खास पैरामीटर तय किए: 4 मीटर तक लंबाई और 1200cc वाला पेट्रोल इंजन 18% GST के दायरे में आता है, वहीं डीजल में 1500cc तक का इंजन. इसके ऊपर जाने वाली गाड़ियों पर 40% टैक्स. इसके बाद सभी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम घटा दिए, कुछ हजारों में, कुछ लाखों में. 22 सितंबर से नए रेट लागू हो गए, और अक्टूबर-नवंबर की सेल में इसका असर साफ दिखाई दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

लेकिन हर गाड़ी पर GST कट का असर नहीं दिखा. चलिए उन कारों पर नजर डालते हैं, जिनकी कीमत लाखों घटने के बाद भी बिक्री में कोई जोर नहीं दिखा.

Volkswagen Tiguan

जर्मन ऑटो कंपनी Volkswagen ने प्रीमियम SUV Tiguan R-Line की कीमत में 3.27 लाख रुपये का मैसिव रिडक्शन किया था. जिसके बाद इसकी कीमत 45.73 लाख रुपये हो गई. पहले इसका प्राइस 49 लाख रुपये था.  मगर लगभग 3 लाख के रिडक्शन का Tiguan की सेल पर ज्यादा असर नहीं दिखा. अक्टूबर महीने में इसकी सिर्फ 33 यूनिट्स बिकी और नवंबर में 38 यूनिट्स. ये कार 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आती है, जो 201bhp की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

Advertisement
Citroen C5 Aircross

Citroen ने अपनी कई गाड़ियों की कीमतों में बदलाव किए. जैसे कि C3 हैचबैक पर 84 हजार रुपये घटाए और Aircross पर 50 हजार रुपये. मगर कंपनी ने जिस कार पर लाखों रुपये घटाए उसकी अक्टूबर में सिर्फ 2 यूनिट्स बिकी और नवंबर महीने में एक भी नहीं. इस गाड़ी का नाम है C5 Aircross. ये एक प्रीमियम SUV है. कंपनी ने इस पर 2.7 लाख रुपये कम किए थे. पहले इसकी कीमत 40.02 लाख रुपये थी, जो अब 37.32 लाख रुपये है. इसमें 2 लीटर का डीजल इंजन लगा है, जो 177ps की पावर और 400nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.

Volkswagen Golf GTI

Volkswagen Golf GTI एक हैचबैक है. ये सिर्फ कहने के लिए ही हैचबैक है. इसकी परफॉर्मेंस बड़ी-बड़ी SUV से भी कई बार ज्यादा अच्छी होती है. इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 261bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क देता है. हैचबैक में इतने अच्छे पावर आउटपुट के बाद भी इसकी बिक्री दोनों महीनों में कुछ खास नहीं रही. या कहें लगभग हुई ही नहीं. अक्टूबर और नवंबर में इसकी सिर्फ 2-2 कारें बिकी है. कंपनी ने Golf GTI पर  2.09 लाख रुपये घटाए थे. पहले इसकी कीमत 53 लाख रुपये थी, जो बाद में 50.91 लाख रुपये हो गई.    

gst_price_reduction_car_sales_affect
Volkswagen Golf GTI एक हैचबैक है. (फोटो-Volkswagen)
MG Gloster

डीजल इंजन के साथ इंडिया में उपलब्ध Gloster की भी कीमत कंपनी ने घटाई. मगर अक्टूबर में इसकी 9 यूनिट्स बिकी और नवंबर में 5 यूनिट्स. कंपनी ने इस कार की कीमत में 1.24 लाख रुपये से लेकर 1.57 लाख रुपये तक प्राइस कम किए. Blackstorm 4WD 6S और Blackstorm 4WD 7S पर कंपनी ने 1.57 लाख रुपये घटाए.

Advertisement

दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी Astor कार की कीमतों में भी बदलाव किया था. MG ने Astor के बेस वेरिएंट पर 35 हजार रुपये घटाए तो टॉप मॉडल पर 54 हजार रुपये. इसके बाद Astor के बेस वेरिएंट का प्राइस 10 लाख से घटकर 9.65 लाख रुपये हो गया था. मगर इसकी भी सेल कुछ खास नहीं हुई. अक्टूबर में इसकी 102 यूनिट्स बिकी, तो नवंबर में 149.  

Kia Carnival

Kia Carnival प्रीमियम MPV व्हीकल है. कंपनी ने इसपर 4 लाख 48 हजार रुपये तक पैसे घटाए है. पहले कार की कीमत 63.91 लाख रुपये थी, जो जीएसटी कट के बाद 59 लाख 42 रुपये हो गई. 2.2 डीजल इंजन 190hp की पावर और 441Nm का टॉर्क जनरेट करती है. 7 सीटर इस कार में 8 एयरबैग्स मिलते हैं. अक्टूबर में इसकी 116 यूनिट्स बिकी और नवंबर महीने में 58 कार.

ये भी पढ़ें: नए साल में 'फटफटी' और 'सकूटर' में मिलेगा सेफ्टी का तोहफा, मगर जेब भी ज्यादा ढीली होगी

इसके अलावा Hyundai ने Tucson के भी दाम कम किए. ये 1.95 लाख रुपये से लेकर 2.12 लाख तक है. इसके बाद Platinum  AT का कीमत 29.27 लाख रुपये से घटकर 27.32 लाख रुपये हो गया. वहीं, Signature AT का प्राइस 31.77 लाख रुपये से घटकर 29.65 लाख रुपये हो गया. मगर अक्टूबर में इसकी 26 यूनिट्स बिकी और नवंबर में सिर्फ 6.

सौ बात की एक बात ये कि GST कट का असर हर गाड़ी पर अलग रहा. कुछ कारों की बिक्री उछली, तो कुछ पर बदलाव का कोई असर नहीं दिखा. मार्केट में पावर, फीचर्स और ब्रांड वैल्यू भी बिक्री तय करती हैं, सिर्फ कीमत कम करना काफी नहीं. 

वीडियो: Gig Worker Protest करने वाले डिलीवरी वर्कर्स ने क्या मुसीबत बताई?

Advertisement