दी लल्लनटॉप शो में आज बात हुई आनंद मोहन के अपराध की राजनीति और राजनीति के अपराध की कहानी. किन-किन पार्टियों ने उसे सपोर्ट किया, ये बताया. और ये भी कि किस पार्टी ने किस नफ़े के लिए उसको अपने पाले में लिया. लेकिन बॉटमलाइन क्या है? एक दुर्दांत अपराधी है, जिसने हिंसा भड़काई थी. एक IAS अफ़सर की हत्या की. और हत्या के इस दोषी की रिहाई की पैरवी ख़ुद राज्य के मुख्यमंत्री कर रहे हैं. क्या ये मान लिया जाए कि बिहार में अपराधियों को संरक्षण मिलना "बंद" हो गया है, या सुशासन के आने के बाद ये बातें पुरानी हो गई हैं.
दी लल्लनटॉप शो: दलित IAS के हत्यारे आनंद मोहन की रिहाई के पीछे नीतीश कुमार का गेम प्लान ये तो नहीं?
आनंद मोहन को किन-किन पार्टियों ने सपोर्ट किया है?
Advertisement
Advertisement
Advertisement