नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोते BJP में हुए शामिल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आने को हैं. तो मान लो गुरु, चुनावी गोटियां सेट करने का पूरा इंतजाम कर रही है बीजेपी.
Advertisement

img - thelallantop
मोदी सरकार ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की सीक्रेट फाइल्स पब्लिक कर दी हैं. अब कोई भी बोस से जुड़ी फाइलें देख सकते हैं. लेकिन इससे बड़ी खबर ये है कि नेताजी बोस के पोते चंद्र बोस बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आने को हैं. तो मान लो गुरु, बंगालियों को खुश करने का और चुनावी गोटियां सेट करने का पूरा इंतजाम कर रही है बीजेपी. मगर धीरे धीरे. और हां, नेताजी बोस से जुड़ी और फाइलें अप्रैल तक पूरी तरह पब्लिक कर दी जाएंगी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement