The Lallantop

तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडी एक्टर वेणु माधव का निधन

डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद वेणु माधव को बचाया नहीं जा सका.

post-main-image
फिल्म 'दुबई सीनू' के एक सीन में ब्रह्मानंदम के साथ वेणु माधव. रवि तेजा और नयनतारा ने इस फिल्म में लीड रोल्स किए थे.
तेलुगु फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन वेणु माधव की सिकंदराबाद के एक अस्पताल में डेथ हो गई. वेणु की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें  यशोदा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. वो पिछले कुछ समय से लिवर संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे. हॉस्पिटल में उनकी हालत क्रिटिकल बताई जा रही थी. और उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
द हिंदू ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि वेणु अपने इलाज के लिए पिछले दो हफ्ते से हॉस्पिटल में भर्ती थे. बीते रविवार यानी 22 सितंबर को ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया था. लेकिन 24 सितंबर की दोपहर उनकी हालत एक बार फिर से बिगड़ गई. और उन्हें दोबारा हॉस्पिटलाइज़ करना पड़ा. डॉक्टरों का कहना था कि वेणु का लिवर ट्रांस्प्लांट करना पड़ेगी. लेकिन इससे पहले कि उनका ट्रांसप्लांटेशन प्रोसेस शरू किया जाता, वो गुज़र गए. सूर्यपेट ज़िले के कोडाड शहर में पैदा हुए वेणु की उम्र मात्र 39 साल थी.
एक फिल्म के सीन में वेणु माधव. वेणु से कुछ ही दिन पहले ब्रह्मानंदम के भी हॉस्पिटलाइज़ होने की खबर आई थी.
एक फिल्म के सीन में वेणु माधव. वेणु से कुछ ही दिन पहले ब्रह्मानंदम के भी हॉस्पिटलाइज़ होने की खबर आई थी.

170 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके वेणु माधव पिछले कुछ सालों से फिल्मों से दूर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा करना वेणु की मजबूरी थी, क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी. बाद में इस खबर का खंडन खुद वेणु ने ही अपने एक इंटरव्यू में किया. उन्होंने बताया कि वो पिछले काफी समय से लगातार काम कर रहे थे, इसलिए वो कुछ दिनों का ब्रेक चाहते थे. उनके इस फैसले में उनकी तबीयत का कोई हाथ नहीं है. वेणु का एक कॉमेडी सीन आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं:

वेणु ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मिमिक्री आर्टिस्ट की थी. उन्हें फिल्मों में पहला मौका मिला 1996 में आई फिल्म 'सम्प्रदायम' में. इस रोल की लंबाई ज़्यादा नहीं थी लेकिन वेणु अपने कॉमिक स्किल्स के लिए नोटिस किए गए. तब से शुरू हुआ उनका सफर 2016 तक ज़ारी रहा. इस दौरान उन्होंने 'आदि', 'वासु', 'सिम्हाद्री', 'छत्रपति', 'पोकिरी', 'किक' 'नायक' और 'रुद्रमादेवी' जैसी फिल्मों में काम किया. वो अपने करियर में तेलुगु के अलावा इक्का-दुक्का तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके है. उनकी आखिरी फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई 'डॉ. परमानंदैया स्टूडेंट्स' थी.
पहली तस्वीर मेें वेणु. दूसरी तस्वीर में फिल्म 'प्रेमाभिषेकम' के एक सीन में ब्रह्मानंदम के साथ वेणु.
पहली तस्वीर मेें वेणु. दूसरी तस्वीर में फिल्म 'प्रेमाभिषेकम' के एक सीन में ब्रह्मानंदम के साथ वेणु.

फिल्मों के अलावा वो पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव थे. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से वो लगातार जुड़े रहे. पिछले साल तेलंगाना में हुए चुनाव में उन्होंने कोडाड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेशन भी फाइल कर दी थी. वो किन्हीं वजहों से वो चुनाव तो नहीं लड़ पाए, लेकिन चुनाव प्रचार में उन्होंने पार्टी की खूब मदद की थी.


वीडियो देखें: साउथ की फिल्मों में हंसाने वाले ब्रह्मानंदन दिल की बीमारी से लड़ रहे हैं