The Lallantop
Logo

'फ्यूल स्विच एकदम ठीक', एयर इंडिया क्रैश की जांच में क्या पता चला?

जांच में मुख्य ध्यान फ्यूल कंट्रोल स्विच पर था जो कथित तौर पर उड़ान भरते समय "कटऑफ" मोड में चले गए थे.

Advertisement

एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की चौंकाने वाली प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद, एयरलाइन ने अब सभी बोइंग 787 विमानों का संपूर्ण बेड़ा निरीक्षण पूरा कर लिया है. जांच में मुख्य ध्यान फ्यूल कंट्रोल स्विच पर था जो कथित तौर पर उड़ान भरते समय "कटऑफ" मोड में चले गए थे, जिससे दोनों इंजनों में खराबी आ गई थी. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि किसी भी ड्रीमलाइनर में कोई समस्या नहीं पाई गई. इस बीच, वैश्विक विमानन संस्था IATA ने AAIB की रिपोर्ट को "अपेक्षा से अधिक विस्तृत और मददगार" बताया है. जांच में आगे क्या है और यह मुद्दा कितना गंभीर है? जानने के लिए देखें वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement