Mohit Suri की Saiyaara को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही है. Yash Raj Productions की ये फिल्म Hritik Roshan और Jr. NTR की War 2 के Book My Show इंट्रेस्ट मीटर पर पहले ही आगे निकल चुकी है. फ्रेश स्टारकास्ट के साथ बनी ये फिल्म और इसकी एडवांस बुकिंग ने अब Akshay Kumar की Housefull 5 को भी पछाड़ दिया है. अगर इसी स्पीड से ये बुकिंग चलती रही तो बहुत जल्द ये Salman Khan की Sikandar को भी पीछे छोड़ देगी.
'सैयारा' ने तो एडवांस बुकिंग में फोड़ ही डाला, अक्षय-सलमान को भी पटखनी दे दी!
'सैयारा' की एडवांस बुकिंग के नंबर्स अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' को पछाड़ चुकी है.

ट्रेड एनालिस्ट, तरण आदर्श के मुताबिक 'सैयारा' की देश के नेशनल चेन्स में अब तक एक लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. गुरुवार यानी 17 जुलाई की सुबह 08 बजे तक PVR INOX में इसकी 78,000 और Cinepolis में 27,000 टिकटें बिक चुकी हैं. वहीं ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में इस फिल्म की एक लाख से ऊपर टिकटें बिक चुकी हैं. जिसमें नेशनल चेन्स और सिंगल थिएटर्स के नंबर्स भी शामिल हैं. सिर्फ एडवांस बुकिंग से 'सैयारा' ने अभी तक 2.69 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं ब्लॉक सीट्स के साथ इसने अब तक 4.54 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
हैरान करने वाली बात ये है कि 'सैयारा' की ऑक्यूपेंसी सबसे ज़्यादा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार में देखी जा रही है. बिहार में जहां ब्लॉक सीट के साथ इसकी ऑक्यूपेंसी 38 प्रतिशत की है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ये 40 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है. 'सैयारा' के शोज़ सबसे ज़्यादा महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद गुजरात में दिखाए जाएंगे. अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की बात करें तो रिलीज़ से एक दिन पहले इसकी 3.63 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी. जिसमें ब्लॉक सीट्स के नंबर्स भी जुड़े हुए थे.
वैसे, Ahaan Panday और Aneet Padda स्टारर 'सैयारा' के कुछ सीन्स पर बीते दिनों सेंसर बोर्ड ने कैंची चलवाई थी. फिल्म के 10 सेकेंड के सेन्सुअल सीन को सेंसर कर दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 18 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का सेंसर प्रोसेस पूरा हो चुका है. CBFC ने इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है. मतलब 16 साल से ऊपर की उम्र वाले सभी लोग इसे देख सकते हैं. बस 16 से 17 की उम्र वाले लोगों को अपने माता-पिता या गार्जियन की निगरानी में इस फिल्म को देखना होगा.
लोग इस फिल्म को लेकर जितना उत्साहित हैं, देखकर यही लग रहा है कि एडवांस बुकिंग और रिलीज़ के बाद टिकट खिड़की से इसकी कमाई में और इज़ाफा होगा. फिल्म पहले दिन बढ़िया कलेक्शन करेगी. अगर लोगों को ये पसंद आ गई, इसका वर्ड ऑफ माउथ भी तगड़ा रहा, तो पिक्चर चल निकलेगी. मगर इतनी हवा बनने के बाद, लोगों की नज़र में आने के बाद, फिल्म का कंटेंट ही लोगों के गले नहीं उतरा तो 'सैयारा' दूसरे ही दिन से मुंह के बल गिर पड़ेगी. अब ये तो 18 जुलाई के बाद ही पता लगेगा कि पिक्चर को जनता का कितना प्यार मिला.
वीडियो: न्यूकमर्स की 'सैयारा' ने ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' को पछाड़ दिया