
'तौबा तौबा! बिन वीजा पाकिस्तान में घुस आए मोदी'
मोदी के सरप्राइज से लाइव भड़का ये पाकिस्तानी रिपोर्टर. दूजा चांद नवाब समझिए इसे.
Advertisement

फोटो - thelallantop
'बजरंगी भाईजान' परमिशन लेकर पाकिस्तान गया था. 'गदर' का तारा सिंह भी पाकिस्तान में घुस ही लिया था. दोनों के पास वीजा नहीं था. बस इरादा था. अब रील से रियल पर आइए. पीएम नरेंद्र मोदी के सरप्राइज पाक दौरे को एक पाकिस्तानी रिपोर्टर ने भी वीजा से जोड़ दिया. लाइव रिपोर्टिंग के दौरान. फैक्टस को भूल ये रिपोर्टर भाई एकदम भड़क जाता है. तौबा तौबा! अरे ये हम नहीं, पाकिस्तानी रिपोर्टर कैसर खोखर कह रहे हैं. वीडियो में रिपोर्टर कहते हैं, 'ये पहली मर्तबा हो रहा है कि एक आजाद मुल्क के 120 लोग दूसरे आजाद मुल्क में घुस आए हैं. तौबा तौबा ये पहली बार हो रहा है. पूरा पाकिस्तान, फौज और दुनिया देख रही है. कोर्ट देख रही हैं. बगैर किसी वीजे के वो लाहौर एयरपोर्ट से निकल बाहर घूम रहे हैं. कोई रोकने वाला नहीं है. तौबा तौबा.' चांद नवाब के बाद पाकिस्तानी रिपोर्टर का ये वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. [facebook_embedded_post href="https://www.facebook.com/ali.moeen.nawazish/videos/10153440605694862/"] वीडियो के कमेंट्स में लोगों ने ली मौज
चांद नवाब याद हैगा या भूल गए? https://www.youtube.com/watch?v=YHPhR89-x3g

Advertisement
Advertisement
Advertisement