The Lallantop

कमाल है यार! थाने में बंद हुआ, फिर थाने की ही मौज ले ली!

फिर तो जनता ही टूट पड़ी

post-main-image
हां, यार. ये बंदा थाने में बंद हुआ, निकला. और थाने की गूगल रेटिंग कर दी. दिए चार स्टार. और बहुत दिल पिघला देने वाली बात कर दी. कह दिया, "Must visiting place in your life." मतलब, एक बार तो ज़रूर आएं. Logeshwaran Review क्या नाम है बन्दे का? लोगेश्वरन. गूगल पर थाने का रिव्यू किया है. किस थाने का? तमिलनाडु के तिरुमुल्लैवयल टी 10. और रिव्यू एकदम मस्त होटल टाइप. कहा है,
"आधी रात को दुपहिया चला रहा था. कागज़ थे नहीं. पुलिस ने पकड़ लिया. हवालात में इन. थाना बहुत साफ़ है. और एकदम मेन रोड पर है. सारे स्टाफ बहुत अच्छे हैं. उन्होंने किसी का शोषण नहीं किया. उन्होंने मेरी जानकारी और फिंगर प्रिंट लेने के बाद छोड़ दिया. बिना किसी घूस के."
बस लोगेश्वरन की पोस्ट वायरल हो गयी. पोस्ट के आने तक थाने की रेटिंग थी 3.7 स्टार. मामला वायरल होते-होते रेटिंग हो गयी 4.5 स्टार. हर्ष होसुर नगेन्द्र ने 4 स्टार रेटिंग देते हुए लिखा,
"चेकइन टाइम पर हुआ. बहुत अच्छा स्टाफ और अच्छा माहौल. रेटिंग में एक स्टार काट रहा हूं. क्योंकि वाईफाई काम नहीं कर रहा था. चेकआउट नहीं हो रहा है. Highly Recommended."
Harsha Review संदीप एस आर ने 4 स्टार गिराए. और लिखा,
"आसपास हैं तो यहां ज़रूर आएं. बहुत दोस्ताना स्टाफ है. वेज और नॉन-वेज सब तरह का फ़ूड है. बहुत बढ़िया. सुबह का फ्री वाला नाश्ता नहीं मिलेगा अगर आप 8:30 बजे के बाद जाएंगे. 1 स्टार कम दे रहा हूं क्योंकि टीवी और लौंड्री सुविधा उपलब्ध नहीं है, और Wifi भी कमज़ोर है."
Sandeep Sr Review पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी कमिश्नर ईश्वरन ने कहा है,
"मुझे कहा गया है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए कि रिव्यू के हिसाब से इतने लोगों को थाने में बंद किया गया है. रिव्यू तो पॉजिटिव हैं, लेकिन ये ट्रेंड अच्छा नहीं है."

लल्लनटॉप वीडियो  :  भयंकर वायरल: इंदौर डांसिंग ट्रैफिक पुलिस और योगी आदित्यनाथ के कुत्ते ने इंटरनेट पर इतने व्यूज़ बटोरे