बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BLR) पर 7 मई की शाम एक यात्री को एयर इंडिया की फ्लाइट से उतार दिया गया. यह फ्लाइट (AI-2820) शाम 6:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा कारणों से एक शख्स को उड़ान से पहले ही नीचे उतार दिया गया.
सुरक्षा चिंताओं के बीच एयर इंडिया ने यात्री को अचानक प्लेन से उतारा, वजह पूछी तो नहीं बताई
'Operation Sindoor' के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. Bengaluru Airport ने भी यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा एयरस्पेस प्रतिबंधों के कारण 7 मई को कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के चलते उठाया गया. हालांकि, एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस पर ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया. एक अधिकारी ने यात्री को नीचे उतारने की बात तो कंफर्म की है, लेकिन वजह नहीं बताई.
उस अधिकारी ने बस इतना कहा,
"यात्री को विमान से उतारने का कोई कारण जरूर रहा होगा. यह कोई आम बात नहीं है. कुछ ठोस वजह थीं, जिनका खुलासा हम नहीं कर सकते."
इस घटना के बाद से यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह मामला हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ा हुआ है. दरअसल, 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी.
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बेंगलुरु एयरपोर्ट ने भी यात्रियों को एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि मौजूदा एयरस्पेस प्रतिबंधों के कारण 7 मई को कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं. यात्रियों से कहा गया है कि वे यात्रा से पहले अपनी एयरलाइन से संपर्क कर लें या सोशल मीडिया पर अपडेट्स चेक करें.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि फ्लाइट से उतारे गए यात्री का 'ऑपरेशन सिंदूर' से कोई सीधा संबंध है या नहीं, लेकिन देश में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव को देखते हुए हर छोटी-बड़ी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
वीडियो: पाकिस्तान का ऐसा पागलपन, बच्चों की हत्या, बॉर्डर के इलाकों में क्या हो रहा है?