तापसी ने ट्विटर पर अपनी ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया. कैप्शन में लिखा,
रश्मि रॉकेट के लिए लास्ट एथलेटिक ट्रेनिंग खत्म करने जा रही हूं. इसी के साथ अपनी जर्नी का वो हिस्सा शेयर कर रही हूं, जो लंबे समय से करना चाहती थी. अगर ये आपको उत्सुक बनाता है, तो समझूंगी कि ट्रांसफॉर्मेशन न के लिए की गई मेहनत सफल हुई.
ये बहुत दर्दनाक था. शूट के तीसरे दिन मुझे लगा कि मेरी बॉडी अब बर्दाश्त नहीं कर पाएगी. मैं बिल्कुल भी दौड़ नहीं पा रही थी. मुझे याद है कि थोड़ा सा चलने भर के लिए भी मुझे शूट रोकना पड़ा था. इस फिल्म के लिए मुझे जिम जाकर वर्कआउट करना पड़ा. और वो भी तगड़ा वर्कआउट.
वीडियो में तापसी की मेहनत रेसिंग ट्रेक से शुरू होती है. जिसके बाद वो जिम में भी रगड़कर पसीना बहाते दिखती हैं. 'रश्मि रॉकेट' के साथ ही तापसी एक और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. 'लूप लपेटा'. 'रश्मि रॉकेट' में उनका किरदार एक एथलीट का है. वहीं, 'लूप लपेटा' में भी वो ज़्यादातर समय दौड़ती ही दिखेंगी. 'लूप लपेटा' 1998 में आई जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का ऑफिशियल रीमेक है. दोनों फिल्मों ने तापसी से हेवी फिज़िकल ट्रेनिंग की मांग की. इसी ट्रेनिंग पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा,
बूट कैम्प जैसा शेड्यूल वन खत्म हुआ. अब दौड़ रही हूं अपनी लोला फैमिली की ओर. बहुत मज़ा आने वाला है.
'रश्मि रॉकेट' एक छोटे गांव की लड़की की कहानी है, जो बड़े रेसिंग ट्रैक्स तक पहुंचती है. फिल्म की रिलीज़ को लेकर कोई ऑफिशियल डेट नहीं आई है. बताया जा रहा है कि इसे अगले साल ही रिलीज़ किया जाएगा.