आज के दी लल्लनटॉप शो में बात होगी कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने किन शर्तों पर ज़मानत दी? साथ ही बताएंगे कि कौन सी वो शर्त है, जो अभी भी उनके लिए 'फांस' साबित हो सकती है? बात होगी कि इंदौर रेप केस में अभी तक कितने आरोपी पकड़े गए? हिमाचल प्रदेश के मंडी में कथित अवैध मस्जिद को लेकर मचे बवाल की पूरी कहानी क्या है?