The Lallantop

अमेरिकी Super Bowl मैच में किसान आंदोलन का सुपर एड; करोड़ों के विज्ञापन के पैसे किसने दिए?

अमेरिका के बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में से एक है 'सुपर बोल'

post-main-image
अमेरिकी फुटबॉल के सुपर बोल इवेंट में किसान आंदोलन के समर्थन में विज्ञापन दिखाया गया. इसे दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन बताया गया. (फोटो-PTI/AP)
किसान आंदोलन को विदेश से मिल रहे समर्थन में एक और घटना जुड़ गई है. अमेरिका के बड़े स्पोर्ट्स इवेंट सुपर बोल (Super Bowl) में किसान आंदोलन के सपोर्ट में टीवी पर विज्ञापन दिखाया गया है. इस इवेंट में 30 सेकंड्स के विज्ञापन के लिए 5.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपए का खर्चा आता है. अब सवाल ये उठ रहा है कि इतने बड़े इवेंट में आखिर इतना महंगा विज्ञापन दिया किसने? आइए जानते हैं पूरा मामला. विज्ञापन में क्या दिखाया? स्पोर्ट्स इवेंट Super Bowl के एक ब्रेक के दौरान टीवी पर किसान आंदोलन के समर्थन में 30 सेकेंड्स का ये एड वीडियो दिखाया गया. वीडियो में किसान आंदोलन को अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा आंदोलन बताया गया. इसमें न सिर्फ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन के विजुअल्स दिखाए गए, बल्कि रिहाना का भी जिक्र है. वीडियों में किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के पांचवें सबसे बड़े शहर सिटी ऑफ फ्रेसनो के मेयर जूडी डायर भी दिखाई दे रहे हैं.  ये Super Bowl क्या है? अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के चैंपियनशिप गेम यानी फाइनल को Super Bowl कहते हैं. यह वह फुटबॉल गेम नहीं है, जिसे हमारे यहां नौजवान-बच्चे खेलते दिखते हैं. हम जिसे अपने यहां फुटबॉल बोलते हैं, अमेरिका वाले उसे सॉकर कहते हैं. अमेरिका में ओवल शेप की गेंद को हाथ और पैरों के जरिए खेला जाता है. अमेरिकी नेशनल फुटबॉल लीग में इस बार डिफेंडिंग चैंपियन कंसास सिटी चीफ्स और द टैंपा बे बुकानियर्स आमने-सामने थीं. कंसास दो बार की चैंपियन है, जबकि टैंपा बे एक बार जीती थी. इस बार टैंपा बे ने फिर चैंपियनशिप जीत ली है. विज्ञापन पर इतना हल्ला क्यों है? सुपर बोल इवेंट बेहद पॉपुलर है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इवेंट्स में से एक है. टीवी रेटिंग एजेंसी नील्सन के मुताबिक, इसके एक दिन के इवेंट को सिर्फ टीवी पर ही 11.7 करोड़ से ज्यादा लोग देखते हैं. सिर्फ ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से ही इस इवेंट में 14 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कमाई होती है. इस इवेंट में 30 सेकंड्स के विज्ञापन के लिए 5.5 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ रुपए का खर्चा होता है.
Nfl Super Bowl Event
अमेरिकन सुपर बोल दुनिया का टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इवेंट्स में से एक है. (फोटो-एपी)
किसने दिया सुपर बोल में ये विज्ञापन? Super Bowl इवेंट में बड़ी कंपनियां अपने नए कैंपेन की शुरुआत करती हैं. दुनिया की बड़ी कंपनियां लंबे वक्त पहले ही इस इवेंट के लिए विज्ञापन बुक कर लेती हैं. अमेरिकी समय के अनुसार रविवार को मैच के दौरान ही किसान आंदोलन के समर्थन में यह विज्ञापन टीवी पर कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में दिखाया गया है. इस विज्ञापन को वैली सिख कम्यूनिटी ने कुछ इलाकों में टीवी पर दिखाने के लिए फंड किया था.
बता दें कि दिल्ली के बॉर्डर पर 2 महीने से भी ज्यादा वक्त से नए किसान कानूनों के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है. इस आंदोलन के खत्म करने के लिए सरकार की किसान नेताओं के साथ 11 दौर की वार्ता हो चुकी है. आखिरी वार्ता 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड से पहले हुई थी. हाल में पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेट थनबर्ग जैसी तमाम विदेशी हस्तियों ने भी किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए थे. इसके बाद भारत सरकार को बयान जारी करना पड़ा था. केंद्र सरकार ने विदेशी सेलेब्रिटीज को पूरी जानकारी के बिना ऐसा न करने के लिए आगाह भी किया.