The Lallantop

'Just looking like a wow' मीम कैसे बना? लड्डू पीला और माउस कलर की कहानी

"So elegant, so beautiful, just looking like a wow" मीम ट्रेंड सोशल मीडिया पर है वायरल, कहां से आए लड्डू पीला और माउस कलर वाले वायरल वीडियो?

Advertisement
post-main-image
just looking like a wow मीम हुआ इतना वायरल कि दीपिका पादुकोण भी रील बनाती दिखीं.

“So beautiful, so elegant, just looking like a wow” इंस्टाग्राम पर उंगलियां घिसते-घिसते कभी भी ये ऑडियो आपके कान से टकरा सकता है. सामने दिखेंगी एक महिला जो 'लड्डू पीला' कलर के परिधान दिखा रही हों या कोई अन्य सेलिब्रिटी जो इन कहे हुए शब्दों पर होंठ चला रहे हों. 

Advertisement

नमूने के लिए  दीपिका पादुकोण का ये वीडियो देखिए. 

Advertisement

अब तक आप ये समझ चुके हैं कि ये किसी महिला की कही बात है जो इंटरनेट के हत्थे चढ़ मीम टेम्पलेट बन चुकी है. अब मूल वीडियो दिखाए चलते हैं. @designmachinesuitslive नाम के हैंडल पर Jasmeen Kaur नाम की महिला ने ये मूल वीडियो डाला था. 9 अक्टूबर को. DESIGN MACHINE (mod cut studio) नाम से इनका महिलाओं के कपड़ों का स्टूडियो है, फ़तेह नगर दिल्ली में, उसी के प्रमोशन के लिए डाले गए वीडियो का एक हिस्सा इतना वायरल हो गया. 

कितना वायरल? इतना कि यशराज मुखाते ने इस पर अपने तरीके का एक गाना निकाल दिया. 

Advertisement

यशराज इकलौते सेलिब्रेटी नहीं रहे जिन्होंने इस वीडियो का इस्तेमाल किया. वामिका गब्बी की बनाई रील भी 80 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. 

'जस्ट लाइक अ वॉव' के अलावा इनके वीडियोज के जिस तत्व की चर्चा हो रही है वो पीले के एक शेड को लड्डू पीला और एक रंग को माउस कलर कहना. लड्डू पीला कलर भी देख लीजिए.

हालांकि चूहा कलर या माउस कलर कहना पहले भी बहुत आम रहा है लेकिन कुछ लोगों ने यहीं पहली बार सुना.  2 सितंबर को आया ये वीडियो दो महीने बाद भी चर्चा में बना हुआ है.

हुआ कुछ ऐसा कि स्टूडियो के वीडियो में 'माउस कलर' सुन लोगों को अलग ही मज़ा आ गया और अब वो भी कंटेंट बन चुका है. 

शब्द लोगों की ज़ुबान पर चढ़ा हुआ है. अथिया शेट्टी की तस्वीर पर के एल राहुल भी कहते मिले कि "So beautiful …. So elegant… just looking like a woaw!!"

मशहूर एक्टर मृणाल ठाकुर भी अपनी तस्वीर का कैप्शन इन्हीं शब्दों के साथ देती दिखीं थीं.

मुंबई पुलिस वालों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वाले भी एलीगेंट लगते हैं. 

कुल मिलाकर प्रचार के लिए बनाये गए वीडियोज ने designmachinesuitslive के लिए वो काम कर दिया जो लाखों-करोड़ प्रचार पर खर्च करा के बड़ी से बड़ी ऐड एजेंसी नहीं कर सकती. वायरल होना कुछ कारणों से इस दौर में सबसे बड़ा अभिशाप भी साबित हो सकता है लेकिन इस शॉप के लिए वो नाम कमाने का बेहतरीन मौक़ा बन गया. 

वीडियो: "मिर्जापुर सीरीज बेकार लगी", जब विधु विनोद चोपड़ा ने 'बबलू भैया' के मुंह पर बुराई कर दी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement