थानोस को कूटकर आधी दुनिया को फिर से जिंदा करने वाला स्पाइडरमैन तबला पीटता दिखा है. ऐसा बजाया है कि जाकिर हुसैन, अल्ला रक्खा, तारी खान जैसे सारे चैंपियन तबला वादकों को भूल जाएंगे. और हां, हम टॉम हॉलैंड, एंड्रयू गारफील्ड या टोबे मैगुएर की बात नहीं कर रहे. वैसे भी स्पाइडरमैन पर इनका एकाधिकार तो है नहीं. वो तो एक कैरेक्टर है. जिसने भी गाढ़ा नीला, चटकदार लाल रंग वाला चिपकू ड्रेस काली धारियों वाले रेड मास्क के साथ पहना, वो 'मकड़ा मानव' बन गया.
'स्पाइडरमैन' ने गजब तबला बजाया, वीडियो देख सारे पीटर पार्कर पतली गली ढूंढेंगे!
एक शख्स ने तो ‘उस्ताद मक्कड़ खां’ बता दिया.
.webp?width=360)
हम बात कर रहे हैं किरन पाल की. खुद को ट्रैवलिंग आर्टिस्ट बताते हैं. संगीत का शौक है और तबले पर बहुत अच्छे से उंगलियां चला लेते हैं. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें किरल पाल ने स्पाइडरमैन की ड्रेस पहनकर तबला बजाया है. जिसने भी ये वीडियो देखा उसका मूड फ्रेश हो गया. तबला बजाते हुए किरन पाल का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
ये वीडियो बनाकर किरन ने व्लॉगिंग के साथ स्पाइडरमैन के साथ भी खेल कर दिया है. इसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. अब तक इस पर 90 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. अपनी तरह का अनोखा वीडियो देखते ही लोगों ने कई तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
साहिल नाम के यूजर ने इस पीटर पार्कर का घराना बता डाला. उन्होंने लिखा,
“उस्ताद बड़े पीटर खान साहब (मार्वेल घराना).”

एक यूजर ने तो इस पीटर पार्कर को अंबानी के घर तक पहुंचा दिया. अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा,
“अंबानी के घर पर पीटर पार्कर.”

सिमरन बुमराह नाम की एक इंस्टा यूजर ने लिखा,
“जब तबले का रियाज़ दुनिया बचाने से ज्यादा जरूरी हो जाए.”

मेघवंशी नाम के एक सज्जन ने तो इस पीटर पार्कर के ऊपर घरवालों का प्रेशर होने की बात कही दी. उन्होंने लिखा,
“ये आदमी तबलची बनना चाहता था, लेकिन घरवालों के दबाव की वजह से स्पाइडरमैन बन गया.”

अर्पण नाम के एक यूजर ने इस स्पाइडरमैन के इंडियाज़ गॉट टैलेंट में भेज दिया. उन्होंने लिखा,
“स्पाइडरमैन इंडियाज़ गॉट टैलेंट की तरफ जाते हुए.”

स्पाइडरमैन की ड्रेस पहने तबला बजाते इस वायरल वीडियो को देख किसी ने लिखा कि स्पाइडरमैन भजन कर रहा है. तो कोई बोला कि स्पाइडरमैन पार्ट टाइम जॉब कर रहे हैं. यहां तक एक शख्स ने तो उन्हें ‘उस्ताद मक्कड़ खां’ बता दिया.
वीडियो: सोशल लिस्ट: SDM ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या विवाद के बीच अफवाह और बक्सर के थाने में क्या हुआ?