The Lallantop

दिल्ली के पब में बर्थडे मनाने पहुंचे थे, मैनेजर से बहस हुई, लड़के ने गोलियां चला दीं

Delhi के एक पब में गोली चली है. इससे पहले एक मिठाई की दुकान में भी एक गैंग के मेंबर ने गोली चलाई थी.

post-main-image
गुस्से में शख्स ने कई राउंड फायर किए. (Image: India Today)

साउथ दिल्ली के एक पब में गोलीबारी (Opened fired at South Delhi Pub ) की खबर है. बताया जा रहा है कि लड़कों के एक ग्रुप और पब के मैनेजर के बीच में बहस हो गई थी. जिसके बाद ये घटना हुई. मामले में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार (Delhi Police arrested a man) भी कर लिया है. 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि कुछ लड़के जहांगीरपुरी के सत्य निकेतन में मौजूद लव बाइट्स कैफे आए थे. एक बर्थडे पार्टी मनाने के लिए. लेकिन पब के मैनेजर और पार्टी मनाने आए लोगों में बैठने की जगह को लेकर बहस हो गई. देखते-देखते मामला बढ़ गया और एक शख्स ने पब के भीतर गोली चला दी. 

ये भी पढ़ें: जुगनुओं की किडनैपिंग और फिरौती में डिनर का इंतजाम, चीन की ये मकड़ियां इतिहास में दर्ज हो जाएंगी

बताया जा रहा है कि गुस्से में शख्स ने हवा में कई राउंड फायर किए. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई. फिर पब में मौजूद लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसका नाम अहमद बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

इससे पहले दिल्ली में शनिवार, 24 अगस्त की शाम को भी एक ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग हुई थी. मुखर्जी नगर में स्थित शोरूम पर बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी की थी. बाद में पता चला कि बदमाश एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां एक पर्ची फेंक कर फरार हो गए थे. पर्ची में एक करोड़ रुपये के रंगदारी की बात लिखी थी. इस फायरिंग में भी कोई हताहत नहीं हुआ था. 

मिठाई की दुकान में भी चली थी गोली

ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने एक 25 साल के युवक को भी गिरफ्तार किया था. जिस पर तिलक नगर में मौजूद एक मिठाई की दुकान पर गोली चलाने के आरोप लगाए गए थे. जिसके बाद झड़प के बीच पुलिस ने आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया था.

पुलिस ने ये भी बताया कि आरोपी के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई थी. बताया गया कि आरोपी दिल्ली के ककरोला गांव का रहने वाला है, जो कि नंदू गैंग का सदस्य भी है.

वीडियो: बांग्लादेश में 'मुस्लिम छात्र' ने हिंदू शिक्षक से जबरन इस्तीफा लिया? वायरल वीडियो का फैक्ट चैक