The Lallantop

प्राण जाए पर पुड़िया न जाए : पीठ में चाकू धंसा रहा, महिला गुटखा खाती रही

सुनिए कानपुर के किस्से.

post-main-image
अतुल तिवारी, जिन्होंने फार्मेसी की पढ़ाई और इंटर्नशिप के दौरान कानपुर के किस्सों की बात बताई (बाएं) और दाएं महिला की सांकेतिक तस्वीर.
Atul Tiwari

अतुल तिवारी. कानपुर के रहवैया हैं. कानपुर मेडिकल कॉलेज में फार्मेसी के इंटर्न थे. उन्होंने इंटर्नशिप के दिनों के कुछ किस्से फेसबुक
पर लिखे हैं, जिन्हें उनकी परमिशन से आपको पढ़ा रहे हैं. पूरा सच या कोरी कल्पना न मानें, थोड़ी हकीकत थोड़ी कहानी है. पढ़िए.