केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई का छापा पड़ा. केजरीवाल हुमक के ट्विटर पर पहुंचे और ट्वीट दे मारा. मोदी को कायर और मनोरोगी कह दिया. पर गलती हुई कि 'psycopath' गलत लिख डाला. बस फिर क्या था लोगों ने मौज लेनी शुरू कर दी. https://twitter.com/goyalsanjeev/status/676631596926013440 केजरीवाल इस छापे के बाद बड़े उखड़ से गए थे. इस बात पर भी न बख्शे गए. https://twitter.com/khabarbaazi/status/676782248595578880 इधर फेसबुक पर छापा मारने वाली सीबीआई टीम के अगुआ की तस्वीर भी आ गई.
वैसे सीबीआई छापे की वजह राजनैतिक न थी असल वजह ये रही होगी.
https://twitter.com/byomkesbakshi/status/676629583618301952 या हो सकता है ये हुआ हो
https://twitter.com/HathwalaThakur/status/676629343011934208 पर केजरीवाल अपने दुश्मनों को बख्शने के मूड में नजर नही आ रहे हैं.
https://twitter.com/Atheist_Krishna/status/676818445728505856 ऐसा नही कि मजाक सिर्फ केजरीवाल का उड़ा,लगे हाथ नरेन्द्र मोदी भी लपेट लिए गए.
