महाराष्ट्र की सियासत में हलचल मचाने वाले एकनाथ शिंदे का पहला बयान सामने आया है. महा विकास अघाडी के कई विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में रह रहे एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर कहा है,
महाराष्ट्र सरकार को तेवर दिखा रहे एकनाथ शिंदे के खिलाफ शिवसेना ने बड़ा एक्शन ले लिया
उधर एकनाथ शिंदे ने अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं. ट्वीट कर इतना जरूर कहा, "हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हम सत्ता के लिए कभी भी धोखा नहीं देंगे."

हम बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं. बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है. हम सत्ता के लिए कभी भी धोखा नहीं देंगे. बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद साहेब ने हमें धोखा देना नहीं सिखाया है.

हालांकि शिंदे ने ट्वीट में पूरी तरह से अपने पत्ते नहीं खोले हैं. अभी तक ये कयास लगाए जा रहे थे शिंदे शिवसेना से बगावत करेंगे. लेकिन उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि वो बालासाहेब के सच्चे शिवसैनिक हैं और बालासाहेब ने उन्हें धोखा देना नहीं सिखाया.
लेकिन दूसरी तरफ शिवसेना ने शिंदे पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. पार्टी ने उनको विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है. सत्तारूढ़ दल ने अब अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाया है, जो शिवड़ी से विधायक हैं.
बता दें कि उद्धव सरकार में मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे सोमवार 20 जून को हुए MLC चुनावों के बाद से गायब थे. लेकिन मंगलवार 21 जून की सुबह खबर आई शिंदे गुजरात के सूरत में एक होटल में हैं. और उनके साथ 25 और विधायक भी मौजूद हैं. इसके बाद से महाराष्ट्र में सियासत का माहौल गर्म है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक बैठकों का दौर जारी है. और हर तरफ यही सवाल है कि क्या उद्धव सरकार गिर जाएगी? इस बीच शरद पवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले को शिवसेना का इंटरनल मैटर करार दिया है.
वहीं बीजेपी का कहना है कि वो राजनीतिक हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.
महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है,
अभी तक ना तो एकनाथ शिंदे की तरफ से बीजेपी के पास कोई प्रपोज़ल आया है और ना बीजेपी ने शिंदे से संपर्क करने की कोशिश की है.
हालांकि पाटिल ने एक बात जरूर कही कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है. दूसरी तरफ शिवसेना ने साफ कर दिया है कि वो बागी तेवर दिखा रहे विधायकों से सख्ती से निपटेगी. इंडिया टुडे से बातचीत में शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा,
"एकनाथ शिंदे ने ईडी के एक्शन से डरकर बगावत की है. कई विधायकों ने हमसे संपर्क कर बताया है कि उन्हें जबरन (सूरत) ले जाया गया है. गुजरात पुलिस ने हमारे विधायकों को बंधक बना लिया है. अगर महाराष्ट्र पुलिस को मौका मिले तो हम उन्हें वापस ले आएंगे."
संजय राउत ने जोर देकर कहा कि संकट की इस घड़ी में महा विकास अघाडी एकजुट है. उन्होंने कहा कि आज रात एक बार फिर गठबंधन की बैठक होगी. राउत ने ये भी दावा किया कि शिंदे के साथ 25-27 नहीं, बल्कि 17-18 विधायक हैं. उन्होंने ये भी साफ किया कि शिवसेना के बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं है.