The Lallantop

शेख़ हसीना के भागने के बाद बांग्लादेश में बनेगी अंतरिम सरकार, आर्मी चीफ़ ने बताया आगे का प्लान

इससे पहले ख़बर आई थी कि Bangladesh में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच PM Sheikh Hasina ने इस्तीफ़ा दे दिया और देश छोड़ कर निकल गईं.

Advertisement
post-main-image
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसानी और सेना प्रमुख वकार-उज़-ज़मान. (फ़ोटो - रॉयटर्स/बांग्लादेश आर्मी)

शेख़ हसीना के इस्तीफ़े और उनके (Sheikh Hasina) देश छोड़ जाने के बाद बांग्लादेश सेना प्रमुख ने एलान किया है कि देश (Bangladesh) में अंतरिम सरकार बनेगी. उन्होंने अपील की है कि जनता हिंसा न करे और सेना पर भरोसा रखे. साथ ही आश्वासन भी दिया कि सभी हत्याओं और अपराधों के लिए न्याय होगा.

Advertisement

इमरजेंसी में बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान ने जानकारी दी है कि ‘देश जिस नाज़ुक समय से गुज़र रहा है, उन्होंने कमान अपने हाथ में ले ली है.

हमने सभी के साथ चर्चा की. प्रधानमंत्री ने इस्तीफ़ा दे दिया है... देश में शांति और व्यवस्था बनाए रखें मुझ पर भरोसा करें, हम सब मिलकर काम करेंगे. हिंसा से कुछ हासिल नहीं होने वाला. हम मिलकर सभी मुद्दों को सुलझा सकते हैं... मैंने सेना और पुलिस को आदेश दिया है कि वो गोली न चलाएं. हम आज रात तक समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.

मैं अब ज़िम्मेदारी ले रहा हूं. हम राष्ट्रपति के पास जाएंगे और देश का नेतृत्व करने के लिए एक अंतरिम सरकार बनाने के लिए कहेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि स्थिति को जल्द से जल्द नियंत्रण में लाने के लिए सभी के सेना की मदद करनी पड़ेगी. 

बांग्लादेशी न्यूज़ संगठन यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ़ बांग्लादेश की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रेस कॉन्फ़्रेंस से पहले सेना प्रमुख ने सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों और कुछ विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की थी. कथित तौर पर बैठक में हसीना की पार्टी अवामी लीग से कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें - बांग्लादेश की सड़कों पर क्यों उतरे हैं लोग?

Advertisement

इससे पहले ख़बर आई थी कि बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा दे दिया और देश छोड़ कर निकल गईं. अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि वो कहां जा रही हैं, मगर उनके त्रिपुरा में लैंड होने की बात की जा रही है. पूर्व-उत्तरीय राज्य त्रिपुरा, बांग्लादेश से लगा हुआ है. दूसरी मीडिया रपटों में ये भी जानकारी छप रही है कि वो दिल्ली आ सकती हैं.

न्यूज एजेंसी AFP के हवाले ये ख़बर है कि प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास (गोनो भवन) में घुस गए. हालांकि, तब तक हसीना अपनी बहन के साथ आवास छोड़कर एक महफ़ूज़ जगह पर चली गई थीं. सूत्र के हवाले से छपा है कि वो अपना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें मौक़ा नहीं मिल सका.

वीडियो: स्कूल,कॉलेज,ऑफिस,इंटरनेट Bangladesh में सब क्यों बंद?

Advertisement