केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले वायु सेना के 36 अधिकारियों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की. इनमें मुरिदके और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर हमला करने वाले 9 फाइटर पायलट को वीर चक्र से सम्मानित किया जाएगा. वीर चक्र, युद्ध के दौरान भारत का तीसरा सर्वोच्च वीरता पदक है.
IAF के 9 फाइटर पायलटों को वीर चक्र, ऑपरेशन सिंदूर में आतंकी ठिकाने तबाह किए थे, सबके नाम जानें
इसके अलावा 26 अन्य वायु सेना के अधिकारियों को वायु सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा. वहीं सेना के एक अधिकारी को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा.

इंडिया टुडे से जुड़े मनजीत नेगी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना के एक अधिकारी को शौर्य चक्र से सम्मानित किया जाएगा. शौर्य चक्र उन साहसी कार्यों या बलिदान के लिए दिया जाता है, जिनमें दुश्मन के साथ सीधे युद्ध न हों. यह अशोक चक्र और कीर्ति चक्र के बाद तीसरा वीरता सम्मान है. इसके अलावा 26 अन्य वायु सेना के सैनिकों को वायु सेना पदक से भी सम्मानित किया जाएगा.
वीर चक्र से सम्मानित होने वाले ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू, मनीष अरोड़ा, अनिमेष पत्नी और कुणाल कालरा शामिल हैं. इनके अलावा विंग कमांडर जॉय चंद्रा, स्क्वाड्रन लीडर सार्थक कुमार, सिद्धांत सिंह, रिज़वान मलिक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एएस ठाकुर को भी सम्मानित किया जाएगा.

ऑपरेशन सिन्दूर के लिए सर्वोत्तम युद्ध सेवा पदक (SYSM) भी दिए गए हैं. थलसेना और वायुसेना के 7 बड़े अधिकारियों को सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. इनमें दो नाम उन अधिकारियों के भी शामिल हैं, जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मीडिया से मुखातिब होते देखा गया था. डायरेक्टर जनरल मिलिटरी ऑपरेशन्स लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशन्स एयर मार्शल एके भारती को भी सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. सातों नाम निम्न लिखित हैं-
1. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, GOC-in-Chief, उत्तरी कमांड
2. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, DGMO
3. वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह (सेवानिवृत्त) - FOC-in-C, वेस्टर्न नेवल कमांड
4. एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी, VCAS
5. एयर मार्शल नागेश कपूर - AOC-in-C, दक्षिणी एयर कमांड
6. एयर मार्शल जीतेंद्र मिश्रा - AOC-in-C, वेस्टर्न एयर कमांड
7. एयर मार्शल एके भारती - DG, एयर ऑपरेशन्स
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू हुआ था, जिसे पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK के भीतर 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया जाता है.
ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों से जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने इन्हें नाकाम किया. 10 मई को भारतीय बलों ने पाकिस्तान के 11 प्रमुख सैन्य और राडार ठिकानों पर फिर से हमला किया. इस बढ़ते टकराव के बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की मांग की.
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन में भारतीय बलों ने पाकिस्तान के 6 लड़ाकू विमान गिराए और कई एफ-16 को नुकसान पहुंचाया.
वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कितने F-16 गिरे? अमेरिका ने क्या जवाब दिया?