War 2 Coolie देखकर लोग क्या बोले? Akshay Kumar की OMG 3 पर क्या अपडेट है? Shahrukh Khan की किस बात ने Zeeshan Ayyub को फैसला बदलने के लिए मजबूर कर दिया? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
एक्टिंग छोड़ने वाला था, फिर शाहरुख ने समझाया और फैसला बदल दिया - मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब
मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब ने बताया कि 'रईस' के सेट पर वो किस बात से परेशान थे.

# "एक्टिंग छोड़ने वाला था, शाहरुख ने रोक लिया"
ज़ीशान अय्यूब ने हाल ही में बताया कि वो एक्टिंग छोड़ने वाले थे. मगर शाहरुख खान ने उनका मन बदल दिया. डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में ज़ीशान ने कहा,
"रईस के समय मुझे देखते ही शाहरुख समझ गए कि मैं परेशान हूं. मैं एक जैसे किरदारों ने परेशान था. सोचा था कि बस ‘रईस’ करूंगा, ताकि जीवन में ये कह सकूं कि चाहे मैं कुछ खास नहीं कर पाया, मगर शाहरुख खान के साथ तो काम कर लिया. मैं एक्टिंग छोड़ने वाला था. मुझे देखते ही शाहरुख ने मेरी सिचुएशन स्कैन कर ली. हाथ मिलाकर बोले - ‘काम करता जा, सब ठीक होगा’. उस आदमी ने मुझे अंदर से बदल दिया."
# नेटफ्लिक्स ने रिलीज़ किया 'स्टीव' का ट्रेलर
नेटफ्लिक्स ने किलियन मर्फी स्टारर फिल्म 'स्टीव' का ट्रेलर रिलीज़ किया है. ये मैक्स पोर्टर के नॉवल 'शाय' पर बेस्ड फिल्म है. इसमें मर्फी हेडटीचर के किरदार में हैं और अपनी स्कूल को बचाने में लगे हैं. टिम मीलैंट्स के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
# 'वॉर 2', 'कुली' देखकर लोग क्या बोले?
लोकेश कनगराज की 'कुली' और अयान मुखर्जी की 'वॉर 2' रिलीज़ हो चुकी हैं. 'कुली' को लोगों से मिक्स्ड रिएक्शन मिले. किसी ने लिखा कि आमिर खान का कैमियो ज़ाया कर दिया. वहीं 'वॉर 2' की जमकर खिंचाई हुई. लोग इसे स्पाय यूनिवर्स की सबसे हल्की फिल्म बता रहे हैं.
# अमित राय ने कंफर्म की 'ओ माय गॉड 3'
'ओ माय गॉड' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म बनने जा रही है. ANI से बातचीत में डायरेक्टर अमित राय ने कहा, "इसकी थर्ड इन्सटॉलमेंट तो आएगी, मगर वो पिछली फिल्मों से बड़ी है." डायरेक्टर ने ये भी कहा कि अक्षय इस बार भी फिल्म के लीड एक्टर और प्रोड्यूसर रहेंगे.
# फिर से टल गई प्रभास की 'दी राजा साब'?
प्रभास स्टारर 'दी राजा साब' की रिलीज़ डेट एक बार फिर टल सकती है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी 80 परसेंट शूटिंग हो चुकी है. मगर प्रभास तीन-चार फिल्मों में साथ काम कर रहे हैं. इसलिए 'दी राजा साब' का बचा हुआ शूट पूरा नहीं हो पा रहा है. पहले ये 10 अप्रैल को आने वाली थी, मगर फिर इसकी रिलीज़ डेट 5 दिसंबर तय हुई. उसके बाद कहा गया कि इसे जनवरी 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. मगर अब बताया जा रहा है कि फिल्म उससे भी आगे खिसक सकती है.
# "सैयारा ने लव स्टोरी बनाने के लिए प्रेरित किया"
करण जौहर का कहना है कि आने वाले समय में वो रोमैंटिक फिल्में बनाएंगे. दी स्ट्रीमिंग शो पॉडकास्ट पर उन्होंने कहा, “अरसा बाद मुझे किसी फिल्म ने इंस्पायर किया है, और वो है सैयारा. फिल्म देखते ही मैंने कहा मेरी अगली फिल्म लव स्टोरी होगी.”
वीडियो: शाहरूख खान और सलमान खान की फ्लॉप हुईं फ़िल्में जीशान अय्यूब को बड़ी सीख दे गई