The Lallantop

ट्रंप ने अलास्का बैठक से पहले ही पुतिन को धमका दिया, बोले- 'युद्ध खत्म नहीं किया तो...'

15 अगस्त को Donald Trump और Putin की मुलाकात होने वाली है. इस बैठक से इंटरनेशनल कम्युनिटी की काफी उम्मीदें हैं. ट्रंप ने अपनी बातों से इशारा किया है कि यदि पुतिन यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए सहमत नहीं होते हैं, तो ट्रंप उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
16 जुलाई 2018 को हेलसिंकी में एक बैठक से पहले हाथ मिलाते ट्रंप और पुतिन. (फाइल फोटो: AFP)

अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बैठक होनी है. लेकिन उससे पहले ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन युद्ध समाप्त नहीं किया, तो इसके बहुत गंभीर परिणाम सामने आएंगे. हालांकि, उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया है कि इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए वो किस तरह के उपाय या समझौते करेंगे.

Advertisement

वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे, मुझे ये कहने की जरूरत नहीं है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें विश्वास है कि वो पुतिन को यूक्रेन में नागरिकों को निशाना बनाने से रोक पाएंगे, तो ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी बातचीत अच्छी रही है. लेकिन जब वो घर जाते हैं तो देखते हैं कि कोई रॉकेट किसी नर्सिंग होम या किसी अपार्टमेंट बिल्डिंग से टकराता है और लोग सड़क पर मरे पड़े होते हैं.

15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन की मुलाकात होने वाली है. इस बैठक से इंटरनेशनल कम्युनिटी की काफी उम्मीदें हैं. ट्रंप ने अपनी बातों से इशारा किया है कि यदि पुतिन यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए सहमत नहीं होते हैं, तो ट्रंप उनके खिलाफ सख्त कदम उठा सकते हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा,

Advertisement

अगर पहली बैठक ठीक रही, तो हम जल्दी ही दूसरी बैठक करेंगे. मैं इसे बहुत जल्दी करना चाहूंगा, और अगर वो मुझे वहां बुलाना चाहें, तो राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति जेलेंस्की और मेरे बीच एक दूसरी बैठक जल्दी ही होगी.

ट्रंप ने इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी घेरा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में चल रहा संघर्ष बाइडेन की गलत नीतियों का नतीजा है. उन्होंने कहा,

ये बाइडेन का काम है, ये मेरा काम नहीं है. उन्होंने हमें इस स्थिति में डाला. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो ये युद्ध कभी नहीं होता. मैं इसे ठीक करने के लिए यहां हूं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन जंग खत्म होगी? पुतिन 10 साल बाद आ रहे US, इस बड़ी मीटिंग को भारत का भी समर्थन

उन्होंने एक बार फिर से दुनिया भर में चल रहे संघर्ष को कम करने का क्रेडिट खुद को दिया. उन्होंने कहा,

अगर हम बहुत से लोगों की जान बचा सकें, तो ये बहुत अच्छी बात होगी. मैंने पिछले छह महीनों में पांच युद्ध रोके हैं. इसके अलावा, हमने ईरान की परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अलास्का की बैठक के बाद वो जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं से बात करने की योजना बना रहे हैं.

वीडियो: खर्चा पानी: डॉनल्ड ट्रंप ने सोने से हटाया टैरिफ, इस यू-टर्न के बाद सोना कितना सस्ता होगा?

Advertisement