ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद 4 दिनों तक चले सैन्य संघर्ष में भारत ने पाकिस्तान पर करारा हमला किया. पाकिस्तान के एयरबेस (Pakistan Airbase), एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence Systems) से लेकर तमाम मिलिट्री तामझाम नष्ट कर दिए. पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल (Pakistan Nuclear Blackmail) के आगे भारत बिल्कुल नहीं झुका. लेकिन बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) फिर से भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं. लेकिन इस बार उनकी धमकी भारत तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने कहा है कि हम यानी पाकिस्तान एक परमाणु राष्ट्र हैं. अगर हमें लगा कि हम हार रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे. और तो और उन्होंने सिंधु (Indus Water Treaty) पर डैम बनाने को लेकर भी भारत को गीदड़भभकी दी है. इस धमकी में उन्होंने अपनी मिसाइल पावर का भी जिक्र किया है. तो समझते हैं कि क्या उनकी मिसाइलें वाकई में वो ताकत रखती हैं, जिसका वो दावा कर रहे हैं.
दुनिया को ले डूबने की धमकी दे रहे आसिम मुनीर के पाकिस्तान की न्यूक्लियर पावर कितनी है?
Pak Army Chief Asim Munir ने कहा है कि हम यानी पाकिस्तान एक परमाणु राष्ट्र हैं. अगर हमें लगा कि हम हार रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे.


फील्ड मार्शल मुनीर फिलहाल अमेरिका में हैं. वहां वो अमेरिकी सेंट्रल कमांड के जनरल कुरिल्ला का फेयरवेल मनाने गए हैं. एक बात गौर करने वाली है कि जब-जब उन पर अमेरिका का हाथ होता है, तब-तब वो उल्टे-सीधे आपा खोने वाले बयान देते रहते हैं. भारत के आतंक-विरोधी ऑपरेशन के बाद से ही बौखलाए फील्ड मार्शल मुनीर ने सिर्फ न्यूक्लियर हमले की धमकी ही नहीं दी. उन्होंने सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) पर भी इंडिया को धमकी देते हुए कहा
हम इंतजार करेंगे की भारत सिंधु नदी पर डैम बनाए. और जब भारत डैम बना लेगा, तब हम 10 मिसाइल से उसे फारिग कर देंगे. सिंधु नदी भारत की पारिवारिक जागीर नहीं है. हमें मिसाइलों की कमी नहीं है.
इस बयान के जवाब में भारतीय विदेश मंत्रालय ने मुनीर की टिप्पणियों की निंदा करते हुए इसे ‘परमाणु धमकी’ बताया है. भारत ने कहा कि यह पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों की एक विशिष्ट रणनीति है. साथ ही चेतावनी भी दी है. भारत ने कहा
पाकिस्तान में परमाणु हथियारों के कमान और कंट्रोल पर पहले से ही संदेह रहा है. मुनीर के इस बयान से इस संदेह को और बढ़ावा मिलेगा. खासकर पाकिस्तान जैसे देश को जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है.

जब फील्ड मार्शल मुनीर ये कहते हैं कि वो आधी दुनिया को ले डूबेंगे, तो सुनकर ऐसा लगता है कि उनकी मिसाइल्स बहुत ही ताकतवर हैं. वो आधी दुनिया तक हमला करने की पहुंच रखती हैं. लेकिन उनके दावों में कितना दम है? फिलहाल पाकिस्तान के पास 170 न्यूक्लियर हथियार हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें से 162 वॉरहेड्स ऑपरेशनल फोर्सेज के पास हैं. इन्हें लॉन्च करने के लिए पाकिस्तान को हवा या जमीन से मिसाइल दागनी होगी. लेकिन यहीं पर मुनीर का 'आधी दुनिया' वाला दावा फुस्स होता दिखाई देता है. तो एक-एक कर के समझते हैं कि पाकिस्तान किसी तरीके से अपने 170 वॉरहेड्स का इस्तेमाल कर सकता है.

- मिराज III/V : इस फ्रेंच विमान का इस्तेमाल पाकिस्तान 1998 से कर रहा है. 2100 किलोमीटर रेंज वाले इस विमान में 5 से 12 किलोटन के बम ले जाने की क्षमता है. साथ ही ये राद (Ra'ad) -I/II एयर लॉन्च क्रूज़ मिसाइल ले जाने में सक्षम है. एक अनुमान के मुताबिक पाकिस्तान के पास इस प्लेटफॉर्म से लॉन्च करने के लिए 36 के लगभग वॉरहेड हैं.
- F-17/JF-17 Thunder: इस विमान को पाकिस्तान ने चीन के साथ मिल कर बनाया है. इसमें वॉरहेड कितने हैं इसकी संख्या अभी उजागर नहीं हुई है. ये विमान Ra'ad II ALCM ले जाने में सक्षम माना जाता है.
कुल मिलाकर देखें तो पाकिस्तान के पास 36 के लगभग ऐसे न्यूक्लियर वॉरहेड हैं, जिनका इस्तेमाल वो हवाई हमले में कर सकता है.

- अब्दाली (Hatf-2): 10 लॉन्चर्स से लैस इस मिसाइल की रेंज 200 किलोमीटर है. ये मिसाइल 5-12 किलोटन के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल के 10 वॉरहेड्स पाकिस्तान के पास हैं.
- ग़ज़नवी (Hatf-3): इस पाकिस्तानी मिसाइल के खाते में 16 लॉन्चर्स हैं. 300 किलोमीटर रेंज वाली इस मिसाइल की विस्फोटक क्षमता भी 5-12 किलोटन के बीच है. Hatf-3 के 16 वॉरहेड्स पाकिस्तानी सेना के पास हैं.
- शाहीन 1/A: इस मिसाइल की रेंज 750- 900 किलोमीटर के बीच है. पाकिस्तान ने इस मिसाइल के लिए 24 वॉरहेड्स रखे हैं. 24 लॉन्चर्स की क्षमता वाली इस मिसाइल में 5-12 किलोटन के वॉरहेड लगते हैं. Ghauri (Hatf-5): 1,250 किलोमीटर रेंज वाली इस मिसाइल के पास 12 लॉन्चर्स हैं जो 10-40 किलोटन का न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने में सक्षम हैं. पाकिस्तान ने इस मिसाइल के 12 वॉरहेड्स बनाए हैं.
- Nasr(Hatf-9): 24 लॉन्चर्स के सपोर्ट से लैस ये एक शॉर्ट रेंज मिसाइल है जो 60-70 किलोमीटर तक हमला करने में सक्षम है. पाकिस्तान ने इस मिसाइल के 12 न्यूक्लियर वॉरहेड्स को अपने बेड़े में शामिल किया हुआ है. ये मिसाइल MIRV तकनीक से लैस है. यानी इसमें एक बार में एक से अधिक वॉरहेड ले जाए जा सकते हैं.
- आबाबील (Hatf-8): इस मिसाइल का नाम इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार एक पक्षी के नाम पर रखा गया है. इस मिसाइल की रेंज 2200 किलोमीटर है. ये मिसाइलें पारंपरिक तौर पर 5-12 किलोटन का वॉरहेड ले जाने में सक्षम हैं. पाकिस्तान ने इस मिसाइल के 12 वॉरहेड्स तैयार किए हैं.
- बाबर 1A GLCM : ये एक GLCM यानी ग्राउंड लॉन्च क्रूज़ मिसाइल है. 700 किलोमीटर इस रेंज वाली मिसाइल के लिए पाकिस्तान ने 36 वॉरहेड्स तैयार किए हैं. साथ हे इसे लॉन्च करने के लिए 36 लॉन्चर्स भी हैं. इस मिसाइल 5-12 किलोटन का वॉरहेड ले जाने में सक्षम है.
- बाबर 2/1B GLCM: 24 लॉन्चर्स से लैस इस मिसाइल की रेंज 700 किलोमीटर है. इसके पास 24 वॉरहेड्स हैं जो 5-12 किलोटन का पेलोड ले जाने में सक्षम हैं.

कुल मिला कर देखें तो पाकिस्तान के पास कुल 126 ऐसे न्यूक्लियर वॉरहेड्स हैं जिनका इस्तेमाल वो जमीन से छोड़ी गई अपनी मिसाइलों में कर सकता है.
पाकिस्तान की समुद्री ताकतसमुद्री ताकत को देखें तो पाकिस्तान के पास सिर्फ एक ऐसी मिसाइल है जिसका नाम बाबर-3 है. ये एक समुद्र से लॉन्च की जाने वाली क्रूज़ मिसाइल है जिसकी अनुमानित रेंज लगभग 450 किलोमीटर है. पाकिस्तान ने इसके लिए 8 न्यूक्लियर वॉरहेड्स तैयार किए हैं.
फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका में बैठ कर कितने भी दावे कर लें, लेकिन उनकी क्षमता उनकी असलियत बयां करती है. उनकी अधिकतम रेंज 2,750 किलोमीटर है जो दुनिया के एक चक्कर का एक चौथाई भी नहीं है. ऐसे में भारत जैसे देश को धमकी देना जिसके पास अग्नि-5 जैसी 5 हजार किलोमीटर की रेंज और प्रोफेशनल आर्मी है, ये दिखाता है कि पाकिस्तान में आर्मी अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए किस तरह अपनी आवाम को एंटी-इंडिया वाला चूरन बांटती है.
वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान में इमरान के विरोधियों ने सीक्रेट पार्टी बनाई, आसिम मुनीर ने क्या धमकी दी?