The Lallantop

'इस पर तो जिन्ना अड़े थे...', INDIA नाम का विरोध करने वालों को थरूर की बात बहुत चुभेगी

INDIA बनाम भारत की बहस पर शशि थरूर ने जिन्ना वाली बात याद दिला दी, क्या कहा था जिन्ना ने?

Advertisement
post-main-image
शशि थरूर ने नाम बदलने पर उठाए सवाल (Twitter/PTI)

INDIA या भारत, इसको लेकर खूब राजनीति हो रही है. G20 डिनर के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा गया है, उसमें प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President of Bharat) लिखा हुआ है. ऐसे में ये संकेत मिल रहे हैं कि सरकार इसको लेकर जरूरी कदम उठाने जा रही है. विपक्षी दलों की तरफ से इस पर कड़ी आपत्ति जताई गई है. इस पूरे विवाद के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने केंद्र सरकार को घेरा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शशि थरूर ने कहा है कि जिन्ना ने सबसे पहले 'इंडिया' नाम पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने आरोप लगाया है कि CAA की तरह भाजपा सरकार जिन्ना के विचारों का समर्थन कर रही है! शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा,

''इंडिया को 'भारत' कहने में कोई संवैधानिक आपत्ति नहीं है. देश के दो आधिकारिक नामों में से एक भारत है. मुझे उम्मीद है कि सरकार इतना नासमझी भरा कदम नहीं उठाएगी कि 'इंडिया' को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा, जिसकी सदियों से इतनी ब्रांड वैल्यू है. हमें इतिहास के गौरवपूर्ण नाम, एक ऐसा नाम जिसे दुनिया भर में मान्यता प्राप्त है, पर अपना दावा छोड़ने के बजाय दोनों शब्दों का उपयोग जारी रखना चाहिए.''

Advertisement

थरूर ने एक और ट्वीट कर कहा,

‘’जब इस विषय पर चर्चा हो रही है, हमें यह याद रखना चाहिए कि जिन्ना ने ही 'इंडिया' नाम पर आपत्ति जताई थी. CAA की तरह BJP सरकार जिन्ना के विचारों का समर्थन कर रही है! इसका तात्पर्य ये था कि “हमारा देश ब्रिटिश राज का उत्तराधिकारी राष्ट्र था और पाकिस्तान एक अलग राष्ट्र था.''

दरअसल राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को G20 डिनर के लिए जो निमंत्रण पत्र भेजा है, वो भी 'भारत के राष्ट्रपति' ('President of Bharat') के नाम से भेजा गया है. जबकि अभी तक इसके लिए सामान्य प्रचलन में ‘President of India’ ही लिखा जाता रहा है. इस निमंत्रण पत्र की तस्वीर भी सामने आई है, इस पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा हुआ दिख रहा है.

Advertisement

बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र (Special session of parliament) बुलाया है. हालांकि इस सत्र का एजेंडा क्या है, ये बात अभी तक सामने नहीं आई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उसमें इसी पर काम होगा. और India का नाम बदल दिया जाएगा.

वीडियो: क्या इंडिया भारत हो जाएगा? पर बवाल, RSS प्रमुख के बाद BJP MP ने की मांग, विपक्ष ने ये बात कह दी

Advertisement