The Lallantop

फेसबुक पर देश के राष्ट्रपति की बेटी को वल्गर मैसेज कर रहा था ये छिछोरा

शर्मिष्ठा मुखर्जी खुद कांग्रेस की बड़ी नेता हैं, घटिया सा मैसेज करने वाले को फेसबुक पर ही सबक सिखा दिया.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
शर्मिष्ठा मुखर्जी देश के राष्ट्रपति की बेटी हैं. पर उनकी पहचान सिर्फ इतनी नहीं है. वो खुद कांग्रेस की बड़ी नेता हैं. स्पोक्सपर्सन हैं. बहुत अच्छी कत्थक डांसर हैं. जेएनयू से पढ़ी हैं .
लेकिन फेसबुक सबके लिए घटिया है. उनके इनबॉक्स में पार्थ मंडल नाम का एक बंदा आकर वल्गर मैसेज कर रहा था. पर कुछ लोग ऐसे लोगों का घटियापा जगजाहिर करने की हिम्मत दिखाते हैं. शर्मिष्ठा ने वही किया. पहले तो उनको लगा जाने दें. फिर उस छिछोरे की हरकत के स्क्रीनशॉट पोस्ट कर दिए. ताकि वो और किसी से ऐसी नीचता न करे. ऐसे लोगों को बिना सबक सिखाये जाने दो तो ये और सिर चढ़ते हैं.
शर्मिष्ठा ने बाकायदा उसको टैग किया, उसकी चैट के स्क्रीनशॉट लगा दिए. अगले को हमेशा के लिए सीख मिल जाएगी कि इनबॉक्स में वो किसी को कुछ भी बक कर साफ़ नहीं बच सकता.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement