पॉप स्टार शकीरा (Shakira) को स्टेज छोड़कर जाना पड़ा. वो भी उनकी performance के बीच में ही. क्योंकि कुछ लोग उनकी ड्रेस के नीचे से वीडियो बना रहे थे. वाका-वाका फेम गायिका, शकीरा अपना नया सिंगल ‘सॉल्टेरा’ (Soltera) परफार्म कर रही थीं. जब ये वाक्या, लिव मियामी (Liv Miami) क्लब में हुआ.
पॉप स्टार शकीरा अपना नया गाना गा रही थीं, किसी की 'बेहूदा हरकत' की वजह से स्टेज छोड़कर चली गईं: वीडियो वायरल है
Shakira Leaves Stage After FANS Misbehave: शकीरा के viral video में, पहले वो स्टेज पर माइक लिए गाना गा रही होती हैं. आस-पास भीड़ भी दिखती है. जो उनकी धुन पर नाच रही होती है. लेकिन कुछ ही देर में शकीरा की नजर सामने स्टेज के नीचे पड़ती है. और वो अपनी स्कर्ट ठीक करते हुए, अपने हाथों से कुछ इशारा करती हैं.

NDTV की खबर के मुताबिक, performance के दौरान शकीरा किसी को वीडियो बनाता हुआ नोटिस करती हैं. और शो बीच में ही छोड़कर चली जाती हैं. घटना के कई वीडियो भी ऑनलाइन सामने आए हैं. जिनमें ये वाक्या देखा जा सकता है.
पहले शकीरा स्टेज पर माइक लिए गाना गा रही होती हैं. आस-पास भीड़ भी दिखती है. जो उनकी धुन पर नाच रही होती है. लेकिन कुछ ही देर में शकीरा की नजर सामने स्टेज पर पड़ती है. और वो अपनी स्कर्ट ठीक करते हुए, अपने हाथों से कुछ इशारा करती हैं.
कुछ सेकंड और वो परफार्म करती रहती हैं. लेकिन फिर अचानक से स्टेज छोड़कर दूसरी तरफ चली जाती हैं, जहां वीआईपी फैंस और सिक्योरिटी थी. वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा,
शकीरा का ये वीडियो वायरल है. इस वीडियो में आखिर हुआ क्या?
घटना के बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसपर शकीरा के साथ हुई इस घटना को लेकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने शकीरा के साथ हुए इस वाक्ये पर लिखा कि वो शकीरा का समर्थन करते हैं. और ये भीड़ की बेहूदा हरकत है.

वहीं एक और यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि शकीरा स्टेज छोड़कर चली गईं. जब वो अपना नया सिंगल गा रही थीं. क्योंकि कुछ लोग उनकी ड्रेस के नीचे से फिल्म कर रहे थे, लोग भद्दे हैं.
वहीं एक और यूजर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए. लिखा कि जो भी यह वीडियो बना रहा था, उसे यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार करना चाहिए.
एक यूजर ने इस बारे में दूसरा पहलू रखा. लिखा कि इस तरह का व्यवहार निराश करने वाला है. कलाकार को स्टेज पर और स्टेज के बाहर, सम्मान और निजता मिलनी चाहिए. सभी के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाना जरूरी हो गया है.
हालांकि मामले में आधिकारिक तौर पर, शकीरा की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है.
वीडियो: 'डांसिंग ऑन द ग्रेव' वेब सीरीज शाकिरा केस पर बेस्ड है, जिन्हें उनके ही घर में गाड़ दिया गया था