The Lallantop

शाहरुख ख़ान ने क्यूं कहा,'इतना फ्री हूं कि हर प्रोग्राम में मुझे ही बुलाया जा रहा है'

दिल्ली के पीवीआर साकेत (अनुपम) की क्लोजिंग सेरेमनी में आए थे.

Advertisement
post-main-image
डेविड लेटरमैन के शो माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन में शाहरुख खान.

शाहरुख ख़ान हाल ही में दिल्ली के पीवीआर अनुपम मल्टीप्लेक्स में पहुंचे थे. ये भारत का पहला मल्टीप्लेक्स है, जिसे अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है. वजह है रेनोवेशन. इस थियेटर में लगने वाली पहली फिल्म 'यस बॉस' थी. इसीलिए संचालकों ने समापन समारोह में गेस्ट के तौर पर शाहरुख को बुलाया था.

Advertisement

यहां पर पहुंचकर शाहरुख ने कहा कि बाकी सभी स्टार्स काम में बिजी हैं, लेकिन फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है. इसलिए प्रोग्राम्स में उन्हें बुलाया जा रहा है.

इसके जवाब में पीवीआर चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली ने कहा कि मल्टीप्लेक्स में चलने वाली पहली फिल्म शाहरुख की थी. तब दूसरी फिल्में भी चल रही थी, लेकिन बाकी फिल्में 10 से 15 परसेंट ही बिजनेस कर रही थीं. ऐसे में 'यह बॉस' ने बढ़िया कलेक्शन किया. इसलिए उन्होंने शाहरुख को बुलाने का फैसला किया गया.

Advertisement

ये मल्टीप्लेक्स 1997 में शुरू हुआ था. इसमें लगने वाली पहली फिल्म 'यस बॉस' थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. मल्टीप्लेक्स की कायापलट करके इसे 1 अप्रैल 2020 को दोबारा ओपन करने की प्लानिंग है.


प्रोग्राम में मौजूद शाहरुख खान.
प्रोग्राम में मौजूद शाहरुख ख़ान.

हाल ही में शाहरुख डेविड लेटरमैन का शो 'माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन' (My Next Guest Needs No Introduction) अटेंड किया था. यहां उन्होंने करियर, परिवार बॉलीवुड में शुरुआती दिनों को लेकर बात की थी. इससे पहले शाहरुख टेड टॉक्स शो में पहुंचे थे.

शाहरुख आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-

Advertisement

मैं सोच रहा हूं और थोड़ा समय ले रहा हूं. फिलहाल दो-तीन स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं. इंशाअल्लाह, जितनी जल्दी वो तैयार होती हैं उतनी जल्दी मैं तैयार हूं. क्योंकि जिन भी लोगों के साथ मैं काम कर रहा हूं वो काफी बिजी हैं. इंशाअल्लाह मैं खुद इसके बारे में ऐलान करूंगा. तब तक अफवाहें तो आ ही रही हैं और मुझे लगता है कि ये बढ़िया है. क्योंकि उनसे मुझे भी आइडिया मिलते रहेंगे.

अब रयूमर्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि शाहरुख यशराज प्रोडक्शन की 'धूम-4' में नजर आ सकते हैं. खबरें ये भी आ रही हैं कि वो 'किल बिल' के हिंदी रीमेक में काम कर सकते हैं. इसके अलावा 'डॉन 3' को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. अब उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी, ये तो वही बताएंगे.



Video : धूम 4 फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी नहीं होंगे!

Advertisement