The Lallantop

G20 लीडर्स समिट के बाद पीएम मोदी को टैग कर शाहरुख ख़ान ने क्या लिख दिया?

'जवान' में एक मोनोलॉग है, जिसे देश के माहौल पर टिप्पणी की तरह देखा गया था.

post-main-image
शाहरुख ने G20 समिट की सफलता पर PM मोदी को बधाई दी है. (फ़ोटो/आजतक)

जवान (Jawan) मूवी में एक मोनोलॉग है, जिसकी वजह से फिल्म पर पॉलिटिकल बहस शुरू हुई. लोगों ने मूवी के सीन का कनेक्शन शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan) और उनके परिवार के साथ जो हुआ, उससे जोड़ दिया. लेकिन इन सब बातों के बीच शाहरुख ने G20 समिट की सफलता पर PM मोदी को बधाई दी है. शाहरुख ने PM मोदी की पोस्ट को रीट्वीट भी किया. 

शाहरुख ख़ान ने अपने X (पहले ट्विटर) अकांउट पर G20 की सफलता के लिए PM मोदी की तारीफ़ करते हुए लिखा, 

"भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई. इसने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है. हर भारतीय के दिल में सम्मान और गर्व की भावना है.  सर, आपके नेतृत्व में हमारा विकास होगा. अलगाव में नहीं, एकता में.
एक पृथ्वी. एक परिवार, एक भविष्य."

लोग क्या बोले?

शाहरुख की पोस्ट पर लोगों ने कॉमेंट्स किए. रुचि कोकचा नाम की यूजर ने लिखा, 

“एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे?”

प्रतीक नाम के यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा,

"और जनाब क्या चल रहा है? 
हिंदुस्तान में तो जवान चल रहा है."

ये भी पढ़ें: 'जवान' ने तीन दिनों में ही ये 4 बहुत बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए

मोनोलॉग क्या था?

शाहरुख अपने मोनोलॉग के शुरुआत में कहते हैं कि मोटरसाइकिल लेते वक्त हम उसकी माइलेज, आफ्टर सेल सर्विस के बारे में पूछते हैं. पेन खरीदते वक्त घिसापीटी करते हैं. हर जगह, हर वक्त, हर चीज़ के लिए सवाल करते हैं. पांच घंटे चलने वाली कछुआछाप के लिए इतने सवाल करते हैं. इससे मच्छर तो मरेगा ना! ये बदबू तो नहीं देगी! लेकिन पांच साल तक अपनी सरकार चुनते वक्त एक सवाल नहीं करते. कुछ नहीं पूछते. वो आगे कहते हैं,

"पैसा, जात-पात, धर्म, सम्प्रदाय के लिए वोट देने के बजाय, जो आपसे वोट मांगने आए, उससे सवाल पूछो.

पूछो उससे, अगले पांच साल तक तुम मेरे लिए क्या करोगे? मेरे बच्चों की शिक्षा के लिए क्या करोगे? उन्हें नौकरी दिलाने के लिए क्या करोगे? मैं अगर बीमार पड़ गया, तो मेरे परिवार के लिए क्या करोगे? अगले पांच साल तक तुम मेरे देश को आगे बढ़ाने के लिए क्या करोगे?  

वोट देने से पहले, जिस उंगली का आप इस्तेमाल करते हैं, उस उंगली के ज़रिए सवाल करो. क्योंकि अगर आप ऐसा करोगे. तो देश की हेल्थ सर्विस सिस्टम सुधारने के लिए, गरीब किसानों की मदद के लिए कोई विक्रम राठौड़ या आज़ाद की ज़रुरत नहीं होगी.

आपकी उंगली ही काफी है. क्योंकि आपकी उंगली में बहुत ताकत है. मेरी ये डिमांड पूरी करोगे, तो आज़ादी किसको मिलेगी. आपको, सबको. आज़ादी गरीबी से. आज़ादी अन्याय से. आज़ादी करप्शन से. थोड़ा सा अपनी इस उंगली पर विश्वास करो. उसे यूज करो. जय हिन्द."    

ये भी पढ़ें: पहले तीन दिनों में ही 'जवान' को 'पठान' से कई लाख ज़्यादा लोगों ने देख डाला

वीडियो: जवान की बंपर कमाई के बीच शाहरुख खान को अंडरवर्ल्ड की धमकी वाला ये किस्सा खुला!