पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले में नोएडा पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. इन्हें बुलंदशहर के अहमदगढ़ कस्बे से ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए डिटेन किया है. इनके नाम हैं पुष्पेंद्र मीणा और पवन मीणा. दोनों ही भाई हैं. आजतक से जुड़े संतोष शर्मा के मुताबिक पुष्पेंद्र मीणा अहमदगढ़ में एक जनसेवा केंद्र चलाता है. बुलंदशहर के इसी अहमदगढ़ इलाके में सचिन मीणा की ननिहाल है. सीमा हैदर के नोएडा पहुंचने के बाद दोनों शादी करने के लिए बुलंदशहर ही पहुंचे थे और कई दिन यहां रुके भी थे. जनसेवा केंद्र चलाने वाले पुष्पेंद्र पर सीमा और सचिन के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से छेड़छाड़ का शक है. बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस को सचिन और सीमा से मिले दस्तावेज और अब तक हुई पूछताछ से बुलंदशहर का कनेक्शन पता लगा. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई है.
सीमा हैदर मामले में बुलंदशहर से 2 लोग हिरासत में, नोएडा पुलिस को क्या नया कनेक्शन पता लगा?
पाकिस्तान से आने के बाद सीमा हैदर और सचिन बुलंदशहर गए थे, पुलिस को काफी कुछ पता लगा है

रविवार, 23 जुलाई को सीमा हैदर से आजतक के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद ओझा ने बात की. इंटरव्यू में सीमा हैदर ने अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने ISI एजेंट होने से लेकर इंग्लिश बोलने तक, हर सवाल का जवाब दिया. सीमा ने बताया,
'मेरा भारत महान है, उम्मीद है कि मुझे समझा जाएगा, मुझपर जो भी कानून लागू करेंगे, मैं उसी कानून के हिसाब से रहूंगी. मुझसे कहा गया कि मैं यहां से कहीं नहीं जाउंगी, मैं बीमार थी लेकिन, कहीं नहीं गई.'
सीमा हैदर ने इंग्लिश बोलने को लेकर कहा कि आज मोबाइल का दौर है, कोई जाहिल भी थोड़ा बहुत सीखकर बोल सकता है, मैंने भी मोबाइल से ही सीखी है. वहीं सीमा हैदर ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बताया कि जब उन्हें पकड़ा गया तो तीन एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की और काफी सख्त सवाल पूछे. सीमा ने पाकिस्तानी जासूस होने और हिंदी बोल लेने को लेकर कहा,
'ऐसा कुछ नहीं है, अगर ये होता तो मैं यहां से भाग जाती, जान सभी को प्यारी होती है. . इस पर सीमा हैदर ने कहा कि ये सब सचिन से प्यार के बाद हुआ है. सचिन के साथ मैं तीन साल से रिश्ते में हूं, इसलिए सुन-सुन कर मैं सीख गई.'
सीमा हैदर का भाई और चाचा के पाकिस्तान की आर्मी में हैं. उनसे संबंधों पर भी सीमा ने बात की. उन्होंने कहा, 'चाचा से मेरा कोई संबंध नहीं रहा है, जब मेरी सचिन से बात होती थी उस वक्त मेरा भाई मजदूरी करता था. मेरे भाई की कहीं नौकरी नहीं लग रही थी जिसके बाद 2022 में उन्होंने आर्मी ज्वाइन की, मेरी अपने भाई से भी काफी समय से बात नहीं हुई.'
वीडियो: सोशल लिस्ट: सीमा हैदर पर UP ATS की जांच से बड़ी मुसीबत तो अब आई है