पिछले दिनों खबर आई थी कि Paresh Rawal ने खुद को Hera Pheri 3 से अलग कर लिया है. अब वो Akshay Kumar और Priyadarshan की फिल्म में नज़र नहीं आएंगे. बताया गया कि क्रिएटिव डिफरेंसेस के कारण परेश ने ये फिल्म ऐन वक्त पर छोड़ दी. मगर अब परेश रावल ने फिल्म छोड़ने की वजह पर बात की है.
परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की असली वजह बता दी
खबरें थीं कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से 'हेरा फेरी 3' छोड़ी दी. मगर अब परेश ने इन खबरों को झूठा बताया है.

परेश रावल ने 18 मई को सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट किया. जिसमें बताया कि वो क्रिएटिव डिफरेंसेस की वजह से फिल्म से अलग नहीं हो रहे हैं. परेश ने अपने इस पोस्ट में लिखा,
''मैं ये बात रिकॉर्ड में लाना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का मेरा फैसला रचनात्मक मतभेदों के कारण नहीं था. मैं फिर से दोहरा रहा हूं कि मेरा फिल्म के मेकर्स के साथ कोई भी क्रिएटिव डिफरेंस नहीं था. मैं फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन के प्रति और फिल्म के मेकर्स के प्रति प्रेम, सम्मान और आस्था रखता हूं.''
परेश रावल ने ये तो बता दिया कि उन्होंने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से फिल्म नहीं छोड़ी. मगर 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के पीछे क्या कारण रहा, उस पर कोई बयान नहीं दिया. परेश रावल 'हेरा-फेरी' फ्रेंचाइज़ में आइकॉनिक बाबूराव का किरदार निभाते आए हैं. अब इसके तीसरे पार्ट में उनके ना रहने का बहुत ज़्यादा असर पड़ सकता है. क्योंकि 'हेरा-फेरी' की पिछली दोनों ही फिल्मों में राजू, श्याम और बाबूराव तीनों का ही किरदार बहुत अहम रहा है.
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि IPL 2025 खत्म होने से पहले से 'हेरी फेरी 3' का अनाउंसमेंट टीज़र लॉन्च कर दिया जाएगा. सुनील शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का ज़िक्र भी किया था. उन्होंने बताया था कि टीज़र शूट कर लिया गया है. रिपोर्ट्स तो ये भी थीं कि फिल्म के लिए पहला सीन शूट कर लिया गया है. लेकिन अब परेश के इस प्रोजेक्ट से अलग होने के बाद मेकर्स को फिर से सारी नई चीज़ें शुरू करनी होंगी. या तो वो किसी और एक्टर को बाबू भैया बनाकर रिप्लेस करें या अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव करें.
ख़ैर, 2017-18 में अनाउंस हुई 'हेरा फेरी 3' की किस्मत कुछ ठीक नज़र नहीं आ रही. सालों तक लटके रहने के बाद जब दोबारा इस पर काम शुरू हुआ भी तो एक बार फिर इसमें अड़चन आ गई. अब देखना होगा पिक्चर तय समय 2026 तक बनकर रिलीज़ हो पाती है या नहीं.
वीडियो: वेलकम 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के अलावा ये एक्टर्स होंगे