उत्तरप्रदेश के बरेली में शुगर मिल में तैनात PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) एक बार फिर चर्चा में हैं. खबर है कि ज्योति और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) के बीच समझौता हो गया है. आलोक ने ज्योति पर लगाए सारे आरोपों को वापस ले लिया है. 28 अगस्त 2023 को आलोक प्रयागराज में जांच कमेटी के सामने पेश हुए, जहां उन्होंने बिना कुछ कहे ज्योति मौर्या को लेकर की गई अपनी शिकायत वापस ले ली. शिकायत में आलोक ने ज्योति पर भ्रष्टाचार और होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध रखने का आरोप लगाया था. ज्योति ने भी आलोक और उनके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके बाद प्रशासन ने एक जांच कमेटी का गठन किया था.
Jyoti Maurya Case: जिस पति ने गंभीर आरोप लगाए, अचानक समझौता कर लिया
जनता अब चचा ग़ालिब को याद कर रही है. और पूछ रही है- जमा करते हो क्यूं रक़ीबों को, इक तमाशा हुआ गिला न हुआ.

आजतक से जुड़े पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक आलोक जांच कमेटी के सामने ज्योति के खिलाफ़ सबूत पेश करने के लिए पहुंचे थे. वो करीब़ आधा घंटा कमेटी के ऑफिस में रहे. लेकिन यहां सबूत न पेश करते हुए उन्होंने कमेटी को एक प्रार्थना पत्र दिया. और ज्योति के खिलाफ की गई शिकायत वापस ले ली. आलोक ने कहा,
“मैं सोच-समझकर शिकायत वापस ले रहा हूं.”
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कुछ बड़े अधिकारियों ने आलोक और ज्योति के बीच समझौता करवाया है.
ज्योति मौर्या के आलोक मौर्या पर आरोपSDM ज्योति मौर्या ने आलोक पर पहले ही प्रयागराज में केस दर्ज कराया हुआ है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक और उनके ससुराल वाले उनसे दहेज मांगते थे और प्रताड़ित करते थे. ज्योति का दावा है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग भी की थी. अब वो आलोक से तलाक चाहती हैं.
इससे पहले ज्योति के पिता ने आलोक मौर्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि आलोक ने ज्योति से झूठ बोलकर शादी की थी और आलोक ने खुद को पंचायत अधिकारी बताया था, जबकि वो सफाईकर्मी हैं.
SDM ज्योति मौर्या के पति आलोक कुमार ने भी उन पर कई आरोप लगाए थे. आलोक ने कहा था कि ज्योति ने अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही कई अवैध लेनदेन भी किए. उन्होंने इस पैसे से संपत्ति बनाई. कई सेक्टरों में निवेश किया. मकान और प्लॉट खरीदे. आलोक कुमार ने इन सबके कथित सबूत भी पेश किए हैं. आलोक का दावा था कि उनके पास ये जानकारी है कि ज्योति मौर्या के किस अधिकारी से क्या और कितना लेनदेन है. जांच कमेटी इन आरोपों की भी जांच कर रही थी. इसके साथ ही ज्याति के मातहत रहे आपूर्ति निरीक्षक आदि से भी पूछताछ की गई है.
दोनों ओर से लगे आरोप मीडिया में तब आए, जब एक के बाद एक वीडियो जारी किए गए, जो कि वायरल भी हुए. खैर, अब लगता है कि मामला खात्मे की ओर है. इसीलिए जनता चचा ग़ालिब का ये शेर याद कर रही है -
जमा करते हो क्यूं रक़ीबों को
इक तमाशा हुआ गिला न हुआ
ये भी पढ़ें: ज्योति मौर्या मजाक उड़ाने वालों पर करेंगी केस, देवरानी-जेठानी को लेकर बड़ा दावा
वीडियो: SDM ज्योति मौर्या के मोबाइल में ये मैसेज देख भड़के थे आलोक मौर्या