The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • sdm jyoti maurya to file case ...

ज्योति मौर्या मजाक उड़ाने वालों पर करेंगी केस, देवरानी-जेठानी को लेकर बड़ा दावा

ज्योति मौर्या ने कहा कि चीज़ें बहुत आगे निकल चुकी हैं. वो कुछ भी बोलेंगी तो वो सभी को लीपापोती लगेगा. इसलिए अब वो कानून का सहारा ले रही हैं.

Advertisement
SDM jyoti maurya news
ज्योति के ससुराल वालों ने उनकी देवरानी और जेठानी से भी झूठ बोले हैं. (फ़ोटो/आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
18 जुलाई 2023 (Updated: 18 जुलाई 2023, 06:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पति से विवाद के चलते मीडिया की सुर्खियों में आईं यूपी की SDM ज्योति मौर्या ने एक बार फिर बयान दिया है. इसमें उन्होंने अपने ससुराल वालों के खिलाफ केस करने की बात कही है. ज्योति मौर्या के मुताबिक उनके ससुराल वालों ने उनकी देवरानी और जेठानी से भी झूठ बोले हैं. ज्योति का दावा है कि उनके जेठ विनोद मौर्या एक क्लर्क हैं, लेकिन उनकी जेठानी को बताया गया था (शादी से पहले) कि उनका होने वाला पति पुलिस इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी है.

आजतक से जुड़े कृष्णा गोपाल राज की रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति मौर्या का कहना है कि उनकी देवरानी भी ससुराल वालों से परेशान है. उन्होंने कहा, 

“मेरी जेठानी ससुराल वालों के झूठ का शिकार हो चुकी है. मेरी देवरानी के साथ ससुराल वाले मारपीट करते हैं. जो चीज़ें मेरे साथ हुईं, जैसे पैसे मांगना, मारपीट, यही सब उनके साथ हुई. मेरी देवरानी ने थाने में एप्लिकेशन दी है. FIR अभी दर्ज़ होगी. मेरी देवरानी भी तलाक लेने वाली है.”

ज्योति मौर्या ने आगे बताया कि चीज़ें बहुत आगे निकल चुकी हैं. वो कुछ भी बोलेंगी तो वो सभी को लीपापोती लगेगा. इसलिए अब वो कानून का सहारा ले रही हैं. उन्होंने कहा, 

सोशल मीडिया पर जितनी भी चीजें हैं, गाने, रील्स, उल्टे-पुल्टे जोक्स सभी चीज़ों के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाऊंगी.” 

आलोक के साथ वापस जाएंगी?

वहीं पति आलोक मौर्या के बारे में ज्योति ने कहा कि उन्होंने उनकी मान मर्यादा का ध्यान नहीं रखा, भले ही वो अब समझौता करने के लिए तैयार हों. आगे उन्होंने कहा, 

“मैं सिर्फ इतना कहूंगी एक महिला जिसके अंदर आत्मसम्मान होगा वो कभी भी उसके साथ वापस नहीं जाएगी. चाहे वो नौकरी करने वाली या घर चलाने वाली महिला हो. आलोक ने रिश्तों को ऐसी जगह खड़ा कर दिया है, जहां से अब कुछ नहीं हो सकता है. और मैं अपना आत्मसम्मान नहीं छोड़ सकती.”

आलोक मौर्या पर ज्योति मौर्या के आरोप

ज्योति मौर्या ने पति आलोक पर पहले ही प्रयागराज में केस दर्ज कराया हुआ है. इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि आलोक और उनके ससुराल वाले उनसे दहेज मांगते थे और प्रताड़ित करते थे. ज्योति का दावा है कि आलोक ने उनसे 50 लाख रुपये और घर की मांग भी की थी. अब वो आलोक से तलाक चाहती हैं.

इससे पहले ज्योति के पिता ने आलोक मौर्या पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि आलोक ने ज्योति से झूठ बोलकर शादी की थी. दोनों की शादी का कथित कार्ड भी सामने आया है. पीसीएस अधिकारी के पिता ने बताया था कि आलोक ने खुद को पंचायत अधिकारी बताया था, जबकि वो सफाईकर्मी हैं.

वीडियो: SDM ज्योति मौर्या के साथ कथित संबंध वाले होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड? FIR की सिफारिश हुई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement