The Lallantop

बच्चे ने खड़ी स्कूटी का 'कान' मरोड़ा, पिता कई फीट दूर गिरा!

पिता को चोट आई है

post-main-image
फोटो- वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट

बच्चों को हमेशा गाड़ी से दूर रखना चाहिए. फिर वो कार हो या बाइक. अगर ऐसा नहीं होगा तो कोई भी हादसा (Social Media Viral Video) हो सकता है. कुछ पैरेंट्स तो अपने छोटे बच्चों को ही बाइक पकड़ा देते हैं. ऐसा नहीं किया जाना चाहिए. कई बार बच्चे नादानी में ऐसी हरकत कर देते हैं कि हादसा (Scooty Crash Shocking Video Viral On Internet) हो जाता है. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स स्कूटी पर बैठा है और उसके आगे लेग स्पेस में एक बच्चा है.

शख्स बातों में ध्यान देता रहता है. अचानक बच्चा स्कूटी के एक्सीलेटर को घुमा देता है और स्कूटी जाकर दीवार में घुस जाती है. सब इतनी तेजी से होता है कि शख्स स्कूटी पर से उछलकर गिर जाता है. इसके बाद शख्स घबरा जाता है और उसे सांस लेने में परेशानी होने लगती है. फिर परिवार के बाकी लोग आकर दोनों को उठाते हैं. सोसायटी में लगे कैमरे में घटना रिकॉर्ड हो गई. पूरा सीसीटीवी फुटेज वायरल है. घटना महाराष्ट्र के सिंधदुर्ग की बताई जा रही है. वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि स्कूटी पर बच्चा बैठा हो तो इंजन जरूर बंद करना चाहिए. देखिए वायरल वीडियो...

लोगों ने कहा कि ना तो हेलमेट लगा रखा है और बच्चे के साथ स्कूटी को चालू ही कर रखा है. ये वीडियो सभी के लिए एक सबक है.' लोगों ने ये भी कहा कि ऐसी छोटी-छोटी गलतियां ही आए दिन बड़े हादसों का कारण बनती हैं. 

सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट किए हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

बेगानी शादी में घुसकर खाना खाया, लड़के ने हकीकत बता दी