The Lallantop

मार्केट में आया मंचूरियन समोसा, वीडियो देख समोसा खाना छोड़ देंगे!

इन दिनों सोशल मीडिया पर "मोमोसा" काफी वायरल है. मोमोसा? मंचूरियन और समोसे का गठबंधन.

Advertisement
post-main-image
मोमोसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

समोसा. भारत के सबसे पसंदीदा स्ट्रीट स्नैक्स में से एक. फैमिली गैदरिंग हो या स्कूल में फंक्शन, समोसा आपको हर जगह नज़र आता होगा. वैसे तो समोसा बहुत सीधा-साधा सा स्ट्रीट स्नैक्स है. लेकिन आज की एक्सपेरिमेंटल दुनिया में समोसा भी एक्सपेरिमेंट से बच नहीं पाया. आपने ये एक्सपेरिमेंट पालक पनीर समोसा, बिरयानी समोसा या ब्लूबेरी समोसा के रूप में देखे होंगे. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर "मोमोसा" काफी वायरल है. मोमोसा? ये क्या नई बला है? जी, मंचूरियन और समोसा को मिला दें तो हो जाता है मोमोसा. ये हम नहीं, इंटरनेट की जनता कह रही है.

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक वेंडर पहले प्लेट पर समोसा रखता है, उसे चपटा करता है. फिर उसके ऊपर डाल देता है मंचूरियन और उसकी ग्रेवी. साथ में इमली और पुदीने की चटनी के साथ प्याज छिड़क देता है. इस नए कॉम्बिनेशन पर सोशल मीडिया के शूरवीर अपना रिएक्शन दिए बिना रूक नहीं पाए. इंस्टाग्राम पर 20 लाख से ज़्यादा लोग इसे देख चुके हैं. किसी ने कहा, मालिक थोड़ा गुलाब जामुन भी डाल ही दो. तो किसी ने कहा कि मंचूरियन की ग्रेवी में समोसे ने आत्महत्या कर ली. पहले वीडियो देखिए.

Advertisement

लोग इस वीडियो को देखकर मौज़ ले रहे हैं. विजय रोहिरा नाम के यूजर ने लिखा,

"समोसे और मंचूरियन का खानदान एक कर दिये."

वहीं एक यूजर ने वीडियो बनाने वाले की ही मौज़ ले ली. लिखा,

Advertisement

“ऐसे फूड व्लॉगर्स ही हार्ट-अटैक बढ़ाने की वजह हैं.”

मुदित नाम एक दूसरे यूजर ने लिखा,

" मंचूरियन ग्रेवी लेफ्ट द चैट."

ये भी पढ़ें - शादी में दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, फिर बताया ऐसा किया क्यों?

वहीं एक और यूजर ने इस पर मजेदार कमेंट किया. लिखा,

" समोसे ने आत्महत्या कर ली. मंचूरियन के चुल्लू भर पानी में."

संदीप दिवेकर नाम के यूजर ने लिखा,

" थोड़ा गुलाब जामुन भी डाल ही दो."

वहीं राजेश जोशी नाम के एक और यूजर ने मज़े लेते हुए पूछा,

" तो फिर अब नूडल्स छोले भी चालू कर दें?"

इस मंचूरियन+समोसा=मोमोसा पर आपकी क्या राय है? हमें ज़रूर बताएं.

Advertisement