The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Guwahati groom touches brides ...

शादी में दूल्हे ने छुए दुल्हन के पैर, सब हैरान, फिर इत्मीनान से बताया ऐसा किया क्यों?

शादी में दूल्हे ने अपनी दुल्हन के पैर छुए. वीडियो देख लोग हैरान न हों इसलिए साफ़-साफ़ बोल भी दिया कि ऐसा क्यों किया?

Advertisement
groom touches brides feet wedding
दूल्हे ने अपनी शादी का "पीक मोंमेंट" शेयर किया. (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
20 फ़रवरी 2024 (Published: 02:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया पर शादी फंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दुल्हन सभी रस्में पूरी होने के बाद पति के पैर छूते दिखाई दे रही है. भारत में ये काफी आम बात है, जो लगभग सभी जगहों पर होता है. लेकिन जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें जैसे ही दुल्हन दूल्हे के छूती है, तभी दूल्हा भी दुल्हन के पैर छूने लगता है. ये देख वहां मौजूद लोग पहले तो चौंक जाते हैं. लेकिन थोड़ी ही देर में बाकी सब लोग भी इस पल को सेलिब्रेट करने लगते हैं. सोशल मीडिया पर भी ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इसे साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ये वीडियो असम का है. गुवाहाटी के कल्लोल दास ने अपनी शादी का "पीक मोमेंट" अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. अपनी शादी का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

"हालांकि मुझे 'समाज' से बहुत आलोचना मिली, लेकिन मेरा इरादा किसी के विचारों या रीति-रिवाजों को ठेस पहुंचाना नहीं था. मैंने जो भी किया, वह मेरी पत्नी के प्रति सम्मान से परे था.'

लोगों ने क्या कहा?

अवनीश नाम के यूजर ने लिखा,

"मैच्योरिटी का मतलब उसे 'लक्ष्मी' कहना नहीं है, मैच्योरिटी का मतलब उसके साथ 'लक्ष्मी' जैसा व्यवहार करना है."

पलक पांडे नाम की यूजर का कॉमेंट पढ़िए, लिखा-

"गौर करिए, कैसे किसी ने उसे रोका नहीं, बल्कि उसका उत्साह बढ़ाया. हां बिल्कुल ऐसा ही होना चाहिए."

ये भी पढ़ें - पैरों में जूता, जूते में चूहा, लोग बोले- बिल्ली आ जाएगी!

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पुष्पा देवी ने लिखा,

"हर किसी की अपनी-अपनी परंपरा है. आपको जो अच्छा लगे वही करें."

वहीं दूल्हे के पैर छूने पर पीछे नाच रहे एक और लड़के पर, एक यूजर ने लिखा,

"नीले कुर्ता वाला लड़का इससे काफी खुश लग रहा है. उसने माहौल को और खुशनुमा बना दिया है."


वहीं एक और यूजर ने लिखा,

“ये टॉक्सिक मर्दों के लिए है. अगर आप किसी आदमी द्वारा अपनी जीवन साथी के पैर छूने को पचा नहीं पाते हैं, तो अपनी पत्नी को भी अपने पैर छूने न दें. यह बहुत सिम्पल सी चीज़ है.”

इस अनोखी शादी और पति का पत्नी के पैर छूना, आपको कैसा लगा. आपकी क्या राय है? हमें ज़रूर बताएं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement