रूस और यूक्रेन के बीच बीते दो सालों से युद्ध जारी है. और आगे भी लड़ाई थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर हमलावर है तो वहीं यूक्रेन भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. आंकड़ों की माने तो अब तक लाखों लोग इस युद्ध में अपनी जान गंवा चुके हैं. दोनों देशों के बीच कटुता इस वक्त चरम पर है. रूस की एक अदालत ने एक छात्र को महज इसलिए सजा दे दी, क्योंकि उस छात्र ने अपने वाईफाई नेटवर्क का नाम बदलकर ‘यूक्रेन समर्थित एक नारे’ के नाम पर रख लिया था.
छात्र ने सिर्फ वाईफाई का नाम यूक्रेनी नारे पर रखा, तुरंत जेल में डाल दिया, कोर्ट ने क्या जुर्म बताया?
Russia की Moscow State University में पढ़ाई कर रहे एक छात्र को अपने WiFi router का नाम बदलकर यूक्रेनी नारे के नाम पर रखना महंगा पड़ गया. उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ गया.
.webp?width=360)
रिया-नोवोस्ती न्यूज एजेंसी के मुताबिक, छात्र मॉस्को यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है. उसने अपने वाईफाई राउटर के नेटवर्क का नाम बदलकर 'स्लावा यूक्रेनी' रख दिया, जिसका मतलब होता है यूक्रेन की जय. ये यूक्रेन की सेना का नारा है, जो युद्ध के दौरान वहां के सैनिक लगाते हैं. ऐसा करना छात्र के लिए परेशानी का सबब बन गया. मॉस्को की एक अदालत ने उसे सार्वजनिक रूप से "नाज़ी प्रतीकों के प्रदर्शन" और "चरमपंथी संगठनों के प्रतीकों" को प्रदर्शित करने का दोषी पाया. और 10 दिनों की जेल की सजा सुना दी.
ये भी पढ़ें - भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध में धकेलने वाले नेटवर्क का पता चला, CBI की बड़ी छापेमारी
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने छात्र के वाईफाई नेटवर्क की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी थी. जिसके बाद पिछले हफ्ते मॉस्कों से उसको गिरफ्तार किया गया था. अदालत में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, अधिकारियों ने छात्र के कमरे की तलाशी ली और वहां से उसका निजी कंप्यूटर और वाईफाई राउटर बरामद किया गया.
कोर्ट ने कहा क्या?बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने कहा कि उसने वाईफाई रेंज के भीतर अनगिनत यूजर्स के बीच ‘नारे को बढ़ावा देने’ के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल किया है. पुलिस ने वाईफाई राउटर को जब्त कर लिया है. फरवरी 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक रूसी अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से आक्रमण की आलोचना करने और यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाने पर हजारों लोगों को जेल की सजा सुनाई है. कई लोगों पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया गया है.
वीडियो: रूस यूक्रेन वॉर 2022: रूस की आर्मी के हमले में यूक्रेन को हुआ भारी नुकसान