The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

फ्रांस के राष्ट्रपति ने समाधान करने को कहा, पुतिन ने ये तीन शर्तें रख दीं

रूस के 'वैध' सुरक्षा हितों का हवाला देकर मैक्रों से क्या बोले पुतिन?

post-main-image
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फाइल फोटो)
यूक्रेन संकट का समाधान हो सकता है, लेकिन शर्तों के साथ. ये कहना है रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का. सोमवार 28 फरवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने व्लादिमीर पुतिन से बात की. खबरों के मुताबिक इसी बातचीत में पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेन संकट के समाधान पर विचार कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पूरा होना जरूरी है. इंडिया टुडे/आजतक की खबर के मुताबिक मैक्रों और पुतिन के बीच करीब डेढ़ घंटे बात हुई. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने अपील करते हुए पुतिन से कहा कि वे यूक्रेन से युद्ध करने के बजाय संवाद के जरिये विवाद सुलझाएं. मैक्रों ने पुतिन से कहा कि वे यूक्रेन में नागरिकों पर हमले बंद करवाएं, उनके घरों को बर्बाद ना करें और मुख्य सड़कों पर सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित कराएं. इस पर पुतिन ने कहा कि वे इस समाधान पर विचार कर सकते हैं, लेकिन उसकी कंडीशन है. रूसी राष्ट्रपति के मुताबिक, वे यूक्रेन से युद्ध समाप्ति की घोषणा कर सकते हैं अगर,
- क्रीमिया पर रूस की संप्रभुता को मान्यता दी जाए. - यूक्रेन का विसैन्यीकरण हो, यानी वहां से सेना हटाई जाए. - यूक्रेन अपनी तटस्थ स्थिति सुनिश्चित करे.
पुतिन ने फ्रांस के अपने समकक्ष से कहा कि यूक्रेन के साथ समझौता तभी संभव है जब रूस के इन वैध सुरक्षा हितों को बिना शर्त माना जाए. खबर लिखे जाने तक इन शर्तों पर यूक्रेन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया था. 'शांति ही एकमात्र समाधान' इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस यूक्रेन मसले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है,
"मानवीय सहायता सबसे महत्वपूर्ण है. ये (युद्ध) कोई समाधान नहीं है. समाधान केवल शांति के माध्यम से हो सकता है. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि संयुक्त राष्ट्र की तरफ से सहायता करना जारी रखा जाएगा. हम यूक्रेन को अकेला नहीं छोड़ेंगे, उन्हें मानवीय सहायता प्रदान करेंगे."
इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल युद्धविराम करने की बात कही है. इस मुद्दे पर सोमवार को ही यूनाइटेड नेशनल जनरल असेंबली ने एक आपातकालीन विशेष सत्र भी बुलाया. इस सत्र में सभी पक्षों द्वारा तत्काल युद्धविराम की बात कही गई है. इसी में महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा,
"हिंसा बढ़ने से नागरिकों की मौत हो रही है. बस बहुत हो गया, सैनिकों को वापस जाने की जरूरत है, नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए."
बेलारूस में हुई रूस-यूक्रेन को लेकर दोनों देशों की बात इसके अलावा सोमवार को ही बेलारूस में रूस-यूक्रेन के उच्चाधिकारियों की एक बैठक भी हुई है. ये बैठक साढ़े तीन घंटा चली. बातचीत में यूक्रेन ने मांग रखी है कि रूस क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से अपनी सेना वापस ले. बैठक के बाद यूक्रेन ने कहा कि रूस के साथ बातचीत कुछ फैसलों तक पहुंची है. अब आगे की बात के लिए दूसरी बैठक बुलाई जाएगी. ख़बरों के मुताबिक ये वार्ता पोलिश-बेलारूस बॉर्डर पर होगी.