बेबीडॉल आर्ची के नाम से मशहूर अर्चिता फुकन (Archita Phukan) ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर अमीरा इश्तारा कर लिया है. बीते दिनों, अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई थी. जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए गए.
'बेबीडॉल आर्ची' अर्चिता फुकन से अमीरा अशरत हो गई! केंड्रा लस्ट के साथ आई थी फोटो, पूरी कहानी जानिए
Archita Phukan Name Change Ishtara Amira: लोगों को ने संभावना जताई कि अमीरा इश्तारा पोर्न इंडस्ट्री जॉइन करेंगी और केंड्रा लस्ट उनकी मदद कर रही हैं. अमीरा इश्तारा को लेकर और कौन से दावे किए जा रहे हैं?

कइयों ने दावा किया कि वो अमेरिका में पोर्न इंडस्ट्री में शामिल होने वाली हैं. इस बीच, अब कई लोगों ने आरोप लगाया है कि इश्तारा अमीरा (अर्चिता फुकन) नाम की कोई इंफ्लूएंसर है ही नहीं. बल्कि AI के इस्तेमाल से ये इंस्टाग्राम आईडी बनाई गई है.
Ishtara Amira कौन हैं?चूंकि अर्चिता फुकन ने अपना नाम बदलकर अमीरा इश्तारा कर लिया है. ऐसे में अब अपनी ख़बर में हम उनका नाम अमीरा इश्तारा ही लिखेंगे. अमीरा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एडल्ट कॉन्टेंट पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके क़रीब 13 लाख फ़ॉलोअर्स हैं. ये आईडी उन्होंने साल 2021 में बनाई थी.
बताया जाता है कि अर्चिता फुकन असम की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट में सेक्स वर्क से लेकर इंपावरमेंट तक के अपने सफ़र के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें छह साल तक वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद 25 लाख रुपये चुकाने के बाद वो उस दुनिया से आज़ाद हुईं. उन्होंने लिखा,
पोर्न इंडस्ट्री जॉइन करेंगी?बाद में एक दोस्त और एक संगठन की मदद से मैं 8 अन्य लड़कियों/महिलाओं को आज़ाद करा सकी. और उन्हें एक नया जीवन दे सकी. ये वाकई खुशी की बात है.
कुछ महीनों पहले अमीरा इश्तारा और अमेरिकी एडल्ट फिल्म स्टार केंड्रा लस्ट की पहली मुलाकात हुई थी. दोनों पहली बार अप्रैल में एक तस्वीर में साथ नज़र आए थे. तब से वो नियमित रूप से एक-दूसरे को पोस्ट में टैग करते रहे हैं. अमीरा अश्तारा ने अपने एक पोस्ट में लिखा,
उसने कहा 'LUST' और मैंने शर्तें पढ़े बिना ही साइन अप कर लिया. अंदाज़ा लगाइए कि मेनू में क्या है और क्या नहीं…
इससे लोगों को ने संभावना जताई कि अमीरा इश्तारा पोर्न इंडस्ट्री जॉइन करेंगी और केंड्रा लस्ट उनकी मदद कर रही हैं. लोगों ने दावा किया कि अमीरा पोर्न इंडस्ट्री जॉइन करने से पहले साइन करने वाले कॉन्ट्रैक्ट की बात कर रही हैं.
सब माया है?अमीरा इश्तारा की पहचान को लेकर लोगों में हमेशा एक संदेह बना रहा है. कई लोगों का मानना है कि ऐसी कोई इंफ्लूएंसर है ही नहीं. बल्कि AI क्रिएशन के ज़रिए उनकी आईडी चलाई जा रही है. इन दावों को इसलिए भी बल मिला कि अमीरा इश्तारा का फिलहाल कोई इंटरव्यू सामने नहीं आया है. अब ऐसा ही दावा बारपेटा बज़ टीम नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने किया है. उसने आरोप लगाया कि वायरल कॉन्टेंट एआई टूल्स और डिजिटल रूप से बदलाव करके बनाए जाते हैं.
इस इंस्टाग्राम पेज की क्रिएडिबिलिटी को लेकर भी कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. यूज़र्स का कहना है कि अगर अमीरा इश्तारा काल्पनिक हैं, तो केंड्रा लस्ट जैसी पॉपुलर शख़्सियत ने इंस्टाग्राम में उनके साथ कोलैब कैसे कर लिया. फिलहाल केंड्रा लस्ट या अमीरा इश्तारा की तरफ से AI वाले आरोप पर कोई बयान नहीं आया है. ना ही अमीरा इश्तारा के पोर्न इंडस्ट्री जॉइन करने पर कोई स्पीष्टीकरण आया है.
वीडियो: पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा का इस तरह सपोर्ट कर रही हैं अफगान मॉडल और इंडियन पोर्नस्टार