फैंटा मैगी. भिंडी समोसा. इन वायरल खानों से तो आप रूबरू हो चुके हैं. लेकिन इस बार मामला सात समंदर पार पहुंच गया. एक शेफ ने Croissant के साथ कुछ प्रयोग किए और अपनी कथित कलाकारी पर Culinary Fusion का नाम चिपका दिया. बटरी और फ्लेकी कहने जाने वाले वाले Croissant की चाट बना दी. डिश वायरल हुई तो फ्रांस के दूतावास ने इस पर एतराज जताया.
Croissant चाट देख फ्रांस का दिल टूटा, लोग बोले- 'युद्ध की घोषणा कर देंगे'
दरअसल मामला कुछ यूं था कि शेफ जसप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की. इसमें वह Croissant की ‘दुर्दशा’ करते हुए दिखे. शेफ ने Croissant को गरमा-गरम इस्त्री का इस्तेमाल करके तवे पर अच्छी तरह से दबाकर फ्लैट किया. दोनों तरफ से सेंका. Croissant की पूरी हवा ही निकाल दी. मानो आवाज आ रही हो- जिंदा हूं यार, काफी है.

दरअसल मामला कुछ यूं था कि शेफ जसप्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की. इसमें वह Croissant की ‘दुर्दशा’ करते हुए दिखे. शेफ ने Croissant को गरमा-गरम इस्त्री का इस्तेमाल करके तवे पर अच्छी तरह से दबाकर फ्लैट किया. दोनों तरफ से सेंका. Croissant की पूरी हवा ही निकाल दी. मानो आवाज आ रही हो- जिंदा हूं यार, काफी है. मगर उसे कहां पता था कि अभी और जलील होना है.
अब शुरू हुआ असली खेल. इसमें ऐड किया गया भारतीय तड़का. Croissant पर चाट वाले छोले डाले गए. उसके बाद पुदीने की चटनी और सोंठ की चटनी उड़ेली गई. बारीक कटा हुआ प्याज और अनार के दाने भी डाल दिए. टेस्ट का तो पता नहीं, मगर कम से कम दिखने में बढ़िया लगे इसके लिए आखिर में सेव से गार्निश कर दिया.
हो सकता है कि ये सबकुछ पढ़कर कुछ लोगों को मुंह में पानी आ जाए. मगर ये ‘मज़ाक’ फ्रांस को रास नहीं आया. भारत में फ्रांस के दूतावास ने इस पोस्ट पर कॉमेंट लिखा, “ये क्या है?”. सिर्फ तीन शब्दों और अंग्रेजी के मात्र एक शब्द में शेफ साब के टैलेंट की धज्जियां उड़ा दी.

सिर्फ फ्रांस दूतावास ही नहीं, Croissant के भारतीय लवर्स को भी यह हरकत पसंद नहीं आई. कुछ ने इसे ‘Crossole buttore’ करार दिया. अन्य ने लिखा कि ये कृत्य देखकर तो बच्चे भी अपनी आंख बंद कर लेंगे.
ऐसे ही एक यूजर ने नाराज होकर लिखा,
हेयर स्ट्रेटनर की कोई रेसेपी बताएं प्लीज.

रूद्र नाम के यूजर ने लिखा,
इस पॉइंट पर फ्रांसीसी और भारतीय दोनों नाराज हैं.

अरूप ने लिखा,
इसे देखने के बाद फ्रांस ने युद्ध की घोषणा कर दी है.

ध्रुवांश ने लिखा, “मैं तो फ्रेंच हूं भी नहीं, फिर भी मैं ऑफेंड हो गया.” एक अन्य यूजर ने कहा कि माफ़ कीजिए ये टेस्टी नहीं है. हर चीज देसी हो, जरूरी नहीं. सोशल मीडिया पर यह रील जमकर वायरल हो रही है.
वीडियो: विंबलडन देखने पहुंचे विराट कोहली की नोवाक जोकोविच से क्या बात हुई?