The Lallantop

दिनेश कार्तिक का मुंह रोहित ने पकड़ा, बड़े भैया और क्रिप्टो याद कर लोगों ने मीम बरसाए

तस्वीर एक, कैप्शन अनेकः टाइम का मामला है.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा और कार्तिक की फोटो पर मौज हो गई

मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 20 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (INDvsAUS) के बीच पहला टी20 मैच खेला गया. इस मैच से हर किसी को कुछ ना कुछ मिला. ऑस्ट्रेलिया को जीत, भारत को सबक, मीमर्स को मीम टेंप्लेट और विराट कोहली के फैंस को रोहित को गरियाने का मौका. हमें एक स्टोरी आइडिया मिल गया. आइडिया निकला एक वायरल (Viral) फोटो से. इसमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का मुंह दबाया हुआ है और गुस्से में नजर आ रहे हैं. लोग इस गुस्से को लेकर कन्फ्यूज हैं. किसी को ये गुस्सा लग रहा है तो किसी को दोस्त के साथ किया गया मजाक. 

Advertisement

अब इस तस्वीर पर जितने अकाउंट, उतने कैप्शन टाइप मामला चल पड़ा है. कुछ कह रहे हैं कि मैदान पर अपने साथी खिलाड़ी के साथ रोहित का बर्ताव सही नहीं है. किसी ने कहा कि रोहित के अपने टीम मेंबर के साथ हंसी-मजाक को गलत अर्थ में पेश किया जा रहा है. लोगों ने इस तस्वीर पर जमकर मजे लिए हैं.

किसी ने इसे गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान से जोड़ दिया. किसी ने प्राइवेट कंपनी में बॉस और एंप्लॉयी की हालत से लिंक कर दिया. कोई इस तस्वीर को देख बचपन में चला गया. सबसे ज्यादा मौज यूट्यूबर्स की हो गई. उन्हें बिना कुछ किए ही एक धांसू थंबनेल मिल गया. अलग-अलग तरह की बातें चलीं. एक ने लिखा कि जब आपको वो दोस्त मिले जिसने आपको क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने की सलाह दी थी. ये वाला तो कतई सही है. कुछ मीम्स हमें अच्छे लगे तो हम आपके लिए ले आए. देख लीजिए. अगर आपके पास भी कुछ है तो हमें भेज दीजिए.

Advertisement

आईएएस अवनीश शरण ने रोहित का एक वीडियो शेयर कर लिखा, 

‘कप्तान को किसी भी परिस्थिति में इतना फ्रस्ट्रेशन नहीं दिखना चाहिए.’

Advertisement

आकाश नाम के यूजर ने इसे भाई-बहन के झगड़े से जोड़ दिया.

 

सागर नाम के यूजर ने इसे बचपन में स्कूल टाइम से जोड़ दिया और लिखा कि स्कूल टाइम के फ्री पीरियड में लड़कों का हाल.'   

बात मैच की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208 रन बनाए थे. 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वही किया जिसके लिए जानी जाती है. एकदम धागा खोल दिया और 20वें ओवर में 211 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. 

वीडियो देखें- रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक से की बदसलूकी?

Advertisement