#1. एक क्रिकेट फैन ने दिया था 264 रन बनाने का हौसला

264 रन की पारी खेलने के बाद कोच डंकन फ्लेचर ने कहा था- 300 भी मार सकते थे अगर शुरू में स्लो नहीं खेलते.
264 रन की पारी खेलने वाले रोहित ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये पारी खेलने की मोटिवेशन उन्हें कहां से मिली थी. उंगली फ्रेक्चर होने की वजह से तीन महीने तक कोई मैच न खेल पाने के बाद ईडन गार्डन के इस मैदान पर रोहित नर्वस थे. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच से पिछली शाम कुछ फैन्स रोहित से मिलने आए. उनमें से एक रोहित के नाम का कार्ड बनाकर लाया था. उस पर लिखा था- 'रोहित गार्डन'. रोहित ने जब पूछा ये क्या है तो क्रिकेट फैन ने बताया कि ये ईडन गार्डन नहीं रोहित गार्डन है क्योंकि अब तक रोहित का यहां अच्छा रिकॉर्ड रहा है. रोहित इस बात से खुश हुए और अगले दिन 173 गेंदों में 264 रनों की पारी सामने आई जिसमें 16 छक्के और 33 चौके शामिल थे.
#2. पर्सी अंकल का शिकार बनवाया अजिंक्या रहाणे को
रोहित शर्मा का श्रीलंका में फैन्स के साथ भी मज़ाक करने का एक किस्सा है. श्रीलंका में एक क्रिकेट फैन है जिन्हें पर्सी अंकल कहते हैं. कई साल से वो श्रीलंका टीम को सपोर्ट करते हैं. इंडिया, श्रीलंका में टेस्ट खेल रही थी और लंच ब्रेक के दौरान पर्सी अंकल टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम के बाहर आए. इस क्रिकेट फैन की एक बात काफी फेमस है कि वो हर किसी को मिलते हुए किस करते हैं.
रोहित शर्मा ने यहां भी अपनी शरारत दिखाई और अजिंक्या रहाणे को ये कहकर आगे कर दिया कि पर्सी अंकल आपके बहुत बड़े फैन हैं. वो आपसे मिलना चाहते हैं. रहाणे जैसे ही पर्सी अंकल से मिले, उन्होंने रहाणे को किस किया और टीम में से किसी ने वो वीडियो बना लिया. बाद में वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस तरह खूब मजे लिए गए रहाणे के.
वीडियो देखिए-
#3. केन्या से प्रज्ञान ओझा का बैग पैक करवा दिया

प्रज्ञान ओझा और रोहित शर्मा.
रोहित का एक किस्सा शरारत का भी है. इंडिया-ए की टीम 2006 में केन्या गई थी. वहीं रेस्ट डे के दौरान टीम के लोग समुद्र किनारे मस्ती करने गए. टीम में प्रज्ञान ओझा भी थे. यहां रोहित जेट-स्की चला रहे थे और ये देख प्रज्ञान ने भी जेट-स्की चलाने की जिद की और वो पहली बार ये चला रहे थे. जैसे ही ओझा जेट-स्की पर बैठे, एक्सेलरेटर दबाते ही जेट-स्की बेकाबू हो गया.
कुछ लोग वहां स्विमिंग कर रहे थे उनके ऊपर से जेट-स्की निकल गया और आगे एक बोट से टकरा गया. बोट में आग लग गई थी. उधर जेट-स्की के मालिक ने ओझा को जुर्माना भरने के लिए कहा. वरना जेल भेजने की बात कह दी. टीम के कोच चंदू बोर्डे ने ओझा को कहा कि अपना बैग पैक करो और वापस इंडिया जाओ. इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. ओझा परेशान हो गए. फिर पता चला कि सब लोग ओझा से गुस्सा होने का ड्रामा रोहित शर्मा के कहने पर कर रहे थे. रोहित ने सबको कहा था कि प्रज्ञान ओझा को डराना है और सबने उनका खूब साथ भी दिया.
#4. क्रिकेट किट-बैग ट्रेन से गिरा और प्यार बढ़ा

क्रिकेट के लिए कई कंप्रोमाइज किए हैं इस परिवार ने.
रोहित शर्मा मुंबई के उत्तरी सबअर्ब का वो लड़का है जिसे गलती से साउथ बॉम्बे का रईस समझ लिया गया है. क्योंकि डोंबिवली के वन रूम सेट में रहने वाले गुरुनाथ शर्मा और पूर्णिमा शर्मा के बड़े बेटे की इस कहानी में मेहनत का सिरा उतना ही गहरा है जितना उनकी बहुचर्चित ‘जन्मजात प्रतिभा’ का. डोंबिवली से क्रिकेटीय दुनिया की दूरियों ने उन्हें बोरिवली में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहने को मजबूर किया.
बोरिवली भी बम्बई का उत्तरी सिरा है और बम्बई के क्रिकेट के मक्का से बहुत दूर. क्रिकेट के लिए इस किशोर ने माता-पिता का घर छोड़ा और छोटे भाई का साथ. परिवार से मुलाकातें वीकेंड तक सिमट गईं. फिर भी, क्रिकेट शहर में एक ओर था और घर दूसरे सिरे पर. लोकल ट्रेन का कठिन लम्बा सफर रोहित की जिन्दगी का हिस्सा बन गया. ऐसी ही एक यात्रा में दरवाजे से बाहर लटके प्रैक्टिस किट वाला बैग गिर गया था एक बार. लड़का अगले स्टेशन से पटरियों के किनारे पैदल ही दौड़ता वापस पिछले स्टेशन तक आया. वो अपने पहले प्यार क्रिकेट को छोड़ देने को ज़रा भी तैयार नहीं था.
#5. बॉलर बनने गया था, बैट्समेन बन गया

रोहित शर्मा की उंगुली की चोट उन्हें बैट्समेन बना गई.
यह भी कम ही लोगों को मालूम है और शायद विश्वास करना भी मुश्किल है कि उन्होंने अपना करियर एक गेंदबाज के तौर पर शुरू किया था. फिर जूनियर क्रिकेट के दिनों में 2005 में दौरे पर आई श्रीलंका के खिलाफ पचास ओवर के मैच के दौरान उनके दाहिने हाथ की उंगुली में फ्रैक्चर हुआ. इसने उनका गेंदबाज के तौर पर करियर तकरीबन खत्म कर दिया, क्योंकि अब वे गेंद को ठीक से ग्रिप नहीं कर पा रहे थे. यहीं से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना शुरू किया. आज रोहित ने दुनिया के वो क्रिकेट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए जहां पहुंचना किसी सपने से कम नहीं. वनडे क्रिकेट में 209, 264 और अब 208 रन की पारी रोहित शर्मा को अलग लेवल पर ले जा रही है.
ये भी पढ़ें-
वो 4 छक्के जिनके साथ रोहित शर्मा ने 200 रन की तैयारी शुरू कर दी थी