The Lallantop
Logo

सेहत: किसी चीज़ से क्यों होती है एलर्जी? डॉक्टर ने बताया

किसी-किसी को धूल, मिट्टी, प्रदूषण, जानवरों के बाल और ऐसी ही कुछ चीज़ों से एलर्जी होती है.

Advertisement

सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे कि हमें किसी चीज़ से एलर्जी क्यों होती है. कैसे पता चलेगा, हमें किस चीज़ से एलर्जी है. इस मौसम में होने वाली आम एलर्जी कौन-सी हैं. और, किसी एलर्जी से बचाव और उसका इलाज कैसे किया जाए. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, पूर्व CJI चंद्रचूड़ की बेटियों को नेमालाइन मायोपैथी, क्या है ये कंडीशन? दूसरी, इन 3 चीज़ों से बिना दवा घटता है कोलेस्ट्रॉल. वीडियो देखें. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement