The Lallantop

लड़की ने Rapido बाइक बुक की, मेसेज आया, "सिर्फ तुम्हारी डीपी देखकर आया, मैं भईया वईया नहीं हूं"

लड़की ने बाइक सर्विस देने वाली कंपनी को लताड़ा. लोग बोले- "रैपिडो राइडर्स लड़कों की बुकिंग नहीं लेते."

post-main-image
दाईं तस्वीर सांकेतिक है. (बाएं) ट्विटर पर शेयर किया पोस्ट. (फोटो- ट्विटर/आजतक)

कैब या बाइक टैक्सी सर्विस के नाम पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार नई बात नहीं है. इसके चलते OLA और Uber जैसी कंपनियों पर कई बार सवाल उठे हैं. अब इस लिस्ट में Rapido का नाम भी शामिल होता दिख रहा है. उसके एक चालक पर राइड पूरी करने के बाद महिला को आपत्तिजनक मेसेज भेजने का आरोप लगा है. महिला ने रैपिडो ड्राइवर के मेसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

'तुम्हारी डीपी और आवाज सुनकर आया था'

ट्विटर पर 'husnpari' नाम के अकाउंट से यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ये स्क्रीनशॉट Rapido ड्राइवर के भेजे मेसेज का था. इंडिया टुडे से जुड़ीं तियासा भोवाल की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने अपनी पिक-अप लोकेशन की जानकारी वॉट्सऐप पर शेयर की थी.

रिपोर्ट के मुताबिक लड़की ने 11 बजकर 15 मिनट पर अपनी लोकेशन Rapido ड्राइवर के वॉट्सऐप नंबर पर शेयर की थी. इसके बाद देर रात 1 बजकर 25 मिनट पर उसको उसी नंबर से मेसेज आए. लड़की के मुताबिक आरोपी ड्राइवर ने लिखा,

“हेलो, सो गए. सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी डीपी देख के और आवाज की वजह से आया था. वरना लोकेशन बहुत दूर थी, बिल्कुल नहीं आता. और हां एक और बात, मैं भईया वईया नहीं हूं.”

ये ‘भईया वईया नहीं हूं’ लिखने के बाद आरोपी ड्राइवर हंसने वाली स्माइली भी डालता है. इसके बाद लड़की ने मेसेज के स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर करते हुए Rapido बाइक कंपनी को लताड़ा.

कंपनी और लोग क्या बोले?

ट्विटर पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट पर Rapido कंपनी की तरफ से रिप्लाई भी किया गया. Rapido Cares ने गलती मानते हुए अपने रिप्लाई में लिखा,

“हेलो, कैप्टन में प्रोफेशनलिज्म की कमी के बारे में जानना हमारे लिए बेहद निराशाजनक है और हम इसके लिए माफी मांगते हैं. इस मामले में हम प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करेंगे.”

वहीं ट्विटर पर ये पोस्ट वायरल होते ही लोगों के कई तरह के रिएक्शन आए. कई यूजर्स ने इस मामले पर गुस्सा जाहिर किया. दीपक नाम के एक यूजर ने लिखा,

“अमेजन, फ्लिपकार्ट, Ola, Uber जैसे सभी ऐप आपकी लोकेशन के बारे में अनजान लोगों को जानकारी दे देते हैं. ये कई लोगों के लिए दिक्कत की बात हो सकती है.”

वहीं, ऋषभ गुप्ता नाम के एक शख्स ने बताया कि लड़कों की राइड ज्यादातर रिजेक्ट कर दी जाती हैं. ऋषभ ने लिखा,

“एक रैपिडो वाले भैया ने मुझे बताया था कि लड़के रैपिडो इसलिए चला रहे हैं जिससे कि उन्हें लड़कियों को बैठाने का मौका मिला जाए, जो कभी उन्हें ऐसे नहीं मिल सकता. वो सिर्फ लड़कियों की राइड को स्वीकार करते हैं. और लड़कों की राइड रिजेक्ट कर देते हैं. मुझे कई बार राइडर्स ने रिजेक्ट किया है.”

एक ट्विटर यूजर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि महिलाओं के लिए ट्रांसपोर्ट इकोसिस्टम तैयार करना होगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट: नैना ने ट्विटर पर मदद मांगी और लोगों ने एडिटिंग से चांद तक पहुंचा दिया