The Lallantop

स्विमिंग पूल में अश्लीलता के आरोप में महिला कॉन्स्टेबल भी गिरफ्तार, DSP से रिश्तों पर हुआ ये खुलासा

अदालत ने महिला कॉन्स्टेबल को 17 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा है.

post-main-image
राजस्थान के ब्यावर में डीएसपी रहे हीरालाल सैनी को वीडियो वायरल होने के बाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. (वीडियो स्क्रीनशॉट)
राजस्थान के पुलिस महकमे में एक वीडियो से बवाल मचा हुआ है. ये वीडियो कथित तौर पर ब्यावर के DSP (अब निलंबित) हीरालाल सैनी और एक महिला कॉन्स्टेबल का है. वीडियो में दोनों स्विमिंग पूल में अश्लील हरकतें करते दिख रहे हैं. उस वक्त महिला कॉन्स्टेबल का 6 साल का बेटा भी मौजूद था. इस मामले में DSP की गिरफ़्तारी पहले ही हो चुकी है. अब महिला कॉन्स्टेबल को भी एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. कॉन्स्टेबल ने अपने संबंधों के बारे में कई जानकारियां पुलिस को दी हैं. कॉन्स्टेबल के फोन से बना था वीडियो पुलिस के मुताबिक, वीडियो एक लग्जरी रिजॉर्ट में महिला कॉन्स्टेबल के मोबाइल फोन से ही 10 जुलाई को बनाया गया था. महिला कॉन्स्टेबल का जन्मदिन था, उसी दौरान डीएसपी और वह रिजॉर्ट पहुंचे थे. महिला कॉन्स्टेबल ने 13 जुलाई को स्विमिंग पूल की कुछ तस्वीर और वीडियो अपने वॉट्सऐप स्टेट्स में लगाई थी. इनमें महिला का 6 साल का बेटा भी वीडियो में दिखाई दे रहा था. लेकिन उसके बाद एक और वीडियो सामने आया, जिस पर लिखा था– पार्ट 2. ये वीडियो 2 मिनट 38 सेकंड का था. इसी में दोनों स्विमिंग पूल में नजर आ रहे थे. अश्लील वीडियो में बच्चे के दिखाई देने पर राज्य बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए कहा था. 'पिछले 5 साल से अफेयर' कॉन्स्टेबल को पॉक्सो एक्ट के तहत कालवाड क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. यहां उसके चाचा का घर है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में कॉन्स्टेबल ने बताया है कि डीएसपी और उसके बीच पिछले पांच साल से अफेयर था. दोनों 2016 में अजमेर में मिले थे, तब से ही एकदूसरे के संपर्क में थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छोटे बच्चे को लेकर पसोपेश के कारण महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. उसके बाद एसओजी ने महिला कॉन्स्टेबल को समझाया और बच्चे को ननिहाल पक्ष को सौंपने के लिए राजी किया. तब जाकर गिरफ्तारी हुई. 17 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में एसओजी के एक अधिकारी ने दावा किया कि महिला कॉन्स्टेबल इस वीडियो को एक अलग फोल्डर में सेव कर रही थी, लेकिन गलती से उसने वीडियो अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पोस्ट कर दिया. उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों ने इसे देख लिया. उसके बाद पति ने थाने में FIR लिखाई. नैतिक दुराचार के आरोप में DSP हीरा लाल सैनी और महिला कॉन्स्टेबल को निलंबित पहले ही किया जा चुका है. दो थानाधिकारी भी ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित हो चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद DSP 17 सितंबर तक पुलिस हिरासत में है. अब महिला कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तारी के बाद अदालत ने  17 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं. इस मामले में नागौर के सांसद और आरएलपी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि (डीएसपी) हीरालाल सैनी समेत जो भी अधिकारी शामिल हों, उनकी बर्खास्तगी सुनिश्चित होनी चाहिए. हीरालाल सैनी के सीएमओ के अधिकारी से भी तार जुड़े हैं. ऐसे में न्यायिक जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी सख्त एक्शन लेना चाहिए.

(ये स्टोरी साजिद और सृष्टि ने लिखी है)